Srimadhopur: सवामणी में से वापस लौट रहे लोगों की जीप पलटी, इतने हुए घायल
Advertisement

Srimadhopur: सवामणी में से वापस लौट रहे लोगों की जीप पलटी, इतने हुए घायल

लोगों ने निजी वाहनों के जरिए सभी घायलों को अजीतगढ़ के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया.

Srimadhopur: सवामणी में से वापस लौट रहे लोगों की जीप पलटी, इतने हुए घायल

Srimadhopur: जगदीश स्वामी मंदिर से सवामणी प्रसाद लेकर लौट रहे लोगों की जीप जगदीश स्वामी मंदिर चढ़ाई के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण पलट गई. जिस कारण एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों का उपचार अजीतगढ़ के सरकारी चिकित्सालय में किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार मडुसया गांव निवासी ने जगदीश स्वामी मंदिर में सवामणी प्रसाद बनाया था. जिस कारण गांव के लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जगदीश स्वामी मंदिर में गए हुए थे. रविवार की देर शाम गांव के लोग प्रसादी लेकर वापस जीप द्वारा अपने गांव मडुसया आ रहे थे तो अचानक जगदीश स्वामी के मंदिर की चढ़ाई में अचानक जीप का संतुलन बिगड़ गया एवं जीप पलट गई. जिस कारण अफरा-तफरी मच गई.

लोगों को समाचार मिलते ही लोगों ने निजी वाहनों के जरिए सभी घायलों को अजीतगढ़ के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार घायलों में प्रियंका सीमा , कृष्णा अन्नी नीतू राजू देवी पूजा धोली देवी , सजना , रामकरण एवं सरिता व रितु घायल हो गए. जिनको अजीतगढ़ सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई.

इस बार देखने में मिला कि अजीतगढ़ के बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय के नर्सिंग कर्मियों एवं चिकित्सकों को जैसे ही इस हादसे का पता चला उन्होंने अस्पताल में अपनी व्यवस्थाएं पूरी कर ली. इसके बाद मरीजों का आना शुरू हुआ तो सभी का चिकित्सा कर्मी व चिकित्सकों द्वारा उपचार शुरू किया गया. 

ये भी पढ़ें- अजमेर : शिक्षक लापरवाह, गुस्साए ग्रामीणों और पार्षद ने स्कूल पर जड़ा ताला

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

 

Trending news