सिरोही: मुस्कान और आत्मविश्वास कायम रखने के लिए लगाया गया ये शिविर
Advertisement

सिरोही: मुस्कान और आत्मविश्वास कायम रखने के लिए लगाया गया ये शिविर

सिरोही में आर्ट ऑफ लिविंग की टीचर संगीता अग्रवाल ने बताया आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर के निर्देअनुसार तीन दिवसीय में शिविर में बच्चों की मुस्कान और आत्मविश्वास एकाग्रता पर काम किया गया.

आबूरोड में आर्ट ऑफ लिविंग का तीन दिवसीय मेधा योग शिविर संपन्न.

Reodar: सिरोही के आबूरोड आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा योगाभ्यास के लिए समय-समय पर शिविर लगाए जाते हैं. वहीं, आर्ट ऑफ लिविंग की डीटीसी संगीता अग्रवाल ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा लोगों के मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसमें स्कूली बच्चों व सोशल वर्कर को इनके लिए तैयार किया जाता है. वहीं, योग शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को योग सिखाया जाता है. नियमित रूप से योग करने के लिए भी सभी से अपील का आग्रह किया जाता है. 

यह भी पढ़ें- आसींद: प्रेम सागर तालाब के लिए MLA सांखला ने विधानसभा के पटल पर रखी ये मांगे

योग के माध्यम से किस प्रकार मन को शांत किया जाए. इसको लेकर भी ध्यान किया जाता है. इस अवसर पर प्रधनाचार्य सुरभि अग्रवाल ने आर्ट ऑफ लिविंग की पूरी टीम और उनके द्वारा की गई सेवा-साधना के लिये आभार दिया. शिविर में 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस अवसर पर शिक्षिका भावना रानी, अलका गर्ग, भूपेन्द्र सम्बरिया उपस्थित रहे.

Report-Saket Goyal

 

Trending news