साकेत गोयल, सिरोही: राजस्थान (Rajasthan) के हिल स्टेशन माउंट आबू (Hill Station Mount Abu) में सर्दी के तेवर तीखे होने लगे हैं. उत्तर भारत में पड़ रही बर्फबारी का साफ असर अब हिल स्टेशन माउंट आबू में भी नजर आने लगा है.
शनिवार को यहां मैदानी भाग में घना कोहरा छाया रहा तो पर्यटन स्थल पर अल सुबह आने वाले सैलानियों को भी गरम कपड़ों में सैर सपाटे का आनंद लेते हुए देखा गया.
माउंट आबू के सबसे मशहूर गाइड रहे रमेश दवे बताते हैं कि पिछले कई सालों में सर्दियों के अंदर ऐसा कोहरा नहीं दिखाई दिया था. इस बार ऐसा घना कोहरा दिखाई देने का मतलब है कि इस बार सर्दी के तेवर और ज्यादा तीखे होंगे और आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जाएगा.