Churu News: राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दीपावली पर्व पर चूरू के मुख्य बाजार और सुभाष चौक में पहुंचकर व्यापारियों व आम लोगों के साथ पारंपरिक 'रामा-श्यामा' किया.
दीपावली पर राजस्थान के कई शहरों में वायु गुणवत्ता (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. धौलपुर में AQI 250, भिवाड़ी 248, बीकानेर 235 और श्रीगंगानगर 222 दर्ज. जयपुर समेत छह शहरों में हवा ‘मध्यम’ है. विशेषज्ञों ने संवेदनशील लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी.
बीकानेर, जो अपने मशहूर भुजिया और नमकीन के लिए जाना जाता है, इस दिवाली पर मिठाइयों की विविधता और व्यापार में भी खूब चमक रहा है. इस बार बाजार में 500 से ज्यादा वैरायटी की मिठाइयां और नमकीन उपलब्ध हैं, जिनमें बंगाली और राजस्थानी स्वादों का खास मेल देखने को मिल रहा है.
Jaipur News: जयपुर में ऐतिहासिक स्थल आमेर में स्थित स्पेनिश गुरुकुल संस्थान में एक हृदयस्पर्शी और अनोखा दीपावली समारोह आयोजित हुआ. स्पेनिश गुरुकुल परिवार ने अपने विदेशी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया.
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने दीपावली और छठ पर अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए 49 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं और 60 नियमित ट्रेनों में 174 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े हैं. प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण, अलग प्रवेश व्यवस्था, होल्डिंग एरिया और सुरक्षा गश्त की गई है.
डिजिटल दौर में भी दीपावली पर खाता-बही बदलने की परंपरा कायम है. व्यापारी आज भी लेन-देन का पूरा हिसाब लाल डायरी में रखते हैं. टोंक के बाजारों में लाल बही की रौनक दिखती है. लक्ष्मी पूजन पर इसकी पूजा शुभ मानी जाती है और यह व्यापार का प्रतीक बनी हुई है.
राजस्थान के ब्यावर स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में रविवार को दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. ऊंचाई पर काम करते समय रेलिंग टूटने से वे नीचे गिर पड़े. लापरवाही पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और देर रात तक फैक्ट्री गेट पर धरना जारी रखा.
Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में ज्वेलरी शोरूमों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान महिलाओं को एंटीक ब्लैक कलर ज्वेलरी की सबसे ज्यादा पसंद आ रही है.
Jaipur News: ऱाजस्थान में दीपावली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और त्योहार को देखते हुए जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. कमिश्नरेट के तमाम अधिकारियों और थानाधिकारियों को इलाके में फोर्स को अधिक से अधिक संख्या में डेप्लॉय करने, संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने और तमाम थानाधिकारियों को फोर्स के साथ इलाके में पैदल गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
Diwali 2025: दीपावली सिर्फ दीपों और सजावट का त्योहार नहीं, बल्कि यह धन, सौभाग्य और समृद्धि की ऊर्जा को आमंत्रित करने का दिन है. अगर तिजोरी से जुड़े ये छोटे-छोटे उपाय श्रद्धा और विश्वास के साथ किए जाएं, तो मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सुख, शांति और धन की वृद्धि होती है.
Diwali 2025: राजस्थान के कुछ हिस्सों में दीपावली की रात एक खास परंपरा निभाई जाती है. लक्ष्मी पूजन के बाद मिट्टी के गमले में धनिया के बीज डालने की. देखने में यह एक साधारण रस्म लगती है लेकिन इसके पीछे समृद्धि और शुभ फल की गहरी मान्यता छिपी है.
पूरे भारतवर्ष में दीपावली का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. अमावस्या तिथि में लक्ष्मी पूजन सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त शाम 7:30 से 7:42 बजे है. गृहस्थ, किसान, व्यापारी और छात्र अपने अनुसार निर्धारित समय में पूजन कर शुभफल प्राप्त कर सकते हैं.
Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के एक परिवार में दिवाली की सफाई करते हुए बेटे को करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.
Diwali 2025: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दीपावली 'लोकल फॉर वोकल' अभियान को बढ़ावा देते हुए अपनी पत्नी के साथ बाजारों में खरीददारी करते हुए नजर आए. इस दौरान उनकी पत्नी ने हाथों में मेंहदी लगवाई.
Diwali 2025: राजस्थान में दिवाली को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान के जयपुर में भी दीपावली के शुभ अवसर पर मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है.
जयपुर के मिश्रा जी का रास्ता इलाके में 11 वर्षीय त्रिलोक पिता की डांट से नाराज होकर घर से भाग गया. पिता ने उसे 20 रुपए देकर बेसन लाने भेजा था, लेकिन वह पटाखे खरीद लाया. गुस्से में बच्चे ने घर छोड़ दिया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, परिजन परेशान हैं.