Jaipur News: प्रदेश बीजेपी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 'जनजाति गौरव वर्ष' के तहत विभिन्न कार्यक्रम शुरू कर रही है, जो 9 नवंबर से शुरू हुए और 15 नवंबर तक चलेंगे.
जयपुर में लगातार हो रहे हादसों के कारण लोगों की सुरक्षा को लेकर काफी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. हरमाड़ा सड़क हादसे के कुछ ही दिन बाद सोमवार शाम स्टेचू सर्किल के पास एक दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई.
Jaipur News : जयपुर मिलिट्री स्टेशन में शुरू हुई ‘हॉल ऑफ़ नेशन अप्रोच’ विषय पर दो दिवसीय विशेष सेमिनार युद्ध के बदले तरीकों से निपटने के लिए नई रणनीति बनाने पर चर्चा हो रही है.
राजस्थान में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए पहली बार जिला कलेक्टरों को 10-10 लाख रुपए का फंड जारी किया है. कुल 13.25 करोड़ की स्वीकृति में RTO-DTO को 1.61 करोड़ और जिलों को 4.10 करोड़ मिले हैं.
Jaipur News : चुनाव से पहले गांव की सरकार में बजट के संकट से जूझ रही है.प्रशासक बने सरपंचों का दावा है कि केंद्र और राज्य सरकार का करीब 5500 करोड का बजट अटका है
Jaipur Building Collapse: जयपुर में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. सुभाष चौक थाना क्षेत्र के पन्नी गरान मोहल्ला में एक निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की दीवार अचानक ढह गई. हादसे के समय बेसमेंट में काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए.
Jaipur News: राजधानी जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने धावास गैंग का सक्रिय सदस्य रोहित चौधरी को गिरफ्तार किया है. आरोपी हथियार तस्करी के मामलों में वांछित चल रहा था.
Kotputli News: कोटपूतली-बहरोड़ में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रागपुरा थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई में 113 किलो 44 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया.
Jaipur News: जयपुर में सोमवार से लागू हुआ एक शहर, एक निगम मॉडल पहले ही दिन प्रशासनिक और तकनीकी गड़बड़ियों की भेंट चढ़ गया.
Jaipur News: जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में चोरों ने एक ज्वेलर के सूने मकान से 100 किलो की तिजोरी और कीमती सामान, परफ्यूम चुरा कर ले गए.
Jaipur News : जयपुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के फैसले से 5 लाख बीएड और रीट पास अभ्यर्थी आवेदन से वंचित हो गए हैं. वहीं, करीब 80 हजार विशेष शिक्षा डिग्रीधारी भी आवेदन नहीं कर पाएंगे.
जयपुर के बगरू में शनिवार शाम तीन अज्ञात बदमाशों ने सब्जी लेकर लौट रही वृद्धा रुक्मिणी शर्मा को नशीला पदार्थ सुंघाकर 7 ग्राम की सोने की चैन लूट ली. पीड़िता के होश आते ही आरोपी फरार हो गए. सीसीटीवी में तीनों कैद, पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की.
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने किराए पर कार लेकर लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से वारदात में काम में ली गई एक कार भी जब्त की है.
Jaipur News: राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्रों के वितरण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. सिर्फ छह दिनों में प्रदेशभर में 2 करोड़ 18 लाख से अधिक गणना प्रपत्र लोगों तक पहुंचाए जा चुके हैं. यह संख्या राज्य के कुल मतदाताओं का करीब 40 प्रतिशत है.
Jaipur News: राजधानी जयपुर की दो शहरी सरकारों नगर निगम ग्रेटर और नगर निगम हैरिटेज का कार्यकाल आज खत्म हो गया है. कल से जयपुर फिर अपने पुराने स्वरूप में लौट आएगा. यानी, छह साल बाद एक बार फिर “एक शहर–एक निगम” मॉडल लागू हो जाएगा. गहलोत सरकार के समय बने ग्रेटर और हैरिटेज निगम का यह पहला कार्यकाल राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही दृष्टि से विवादों में घिरा रहा. खास बात यह कि दोनों निगमों की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर (ग्रेटर) और मुनेश गुर्जर (हैरिटेज) में से कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकीं. दोनों को अपने-अपने कार्यकाल में निलंबन का सामना करना पड़ा.
Jaipur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो गए हैं. संघ की ओर से इस वर्ष को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. शताब्दी वर्ष में संघ की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के तहत संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का देशभर में प्रवास है.
Rajasthan News: राजस्थानी इन बहरीन द्वारा आयोजित दिवाली मिलन 2025 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के बहरीन में राजदूत महामहिम विनोद के जैकब ने भारतीय समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
Jaipur News: जयपुर में 3 दिन से रिहायशी इलाके से लेपर्ड लापता है. लापता लेपर्ड की तलाश अब तक पूरी नहीं हुई. कल रातभर वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन रिहायशी इलाके से अब तक लेपर्ड पकड़ से दूर है.
Mahamaya Shakti Peeth mandir: राजस्थान की राजधानी के सामोद कस्बे में माता रानी का एक ऐसा मंदिर है, जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां पर 7 बार दर्शन करने से बच्चों की हकलाने की समस्या दूर हो सकती है. जानें कहानी.
बीजेपी ने प्रदेश में मतदाता सूची (SIR प्रक्रिया) पर सख्त निगरानी के लिए स्टेट लेवल वॉर रूम बनाया है. यह टीम फर्जी वोटरों को हटाने और नए वोटरों के नाम जोड़ने पर नजर रखेगी. साथ ही संभाग स्तर पर नेताओं को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जयपुर के खोले के हनुमानजी मंदिर में 65वां लक्खी अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. लाखों श्रद्धालुओं ने एक साथ पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की. 41 तरह के ड्रायफ्रूट से बनी 21 किलो की माला और 800 किलो फूलों से सजा श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा.
जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कार्यकाल के अंतिम दिन समीक्षा बैठक में स्वच्छता, सौंदर्यकरण और विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की. उन्होंने जयपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में शीर्ष 3 शहरों में लाने का लक्ष्य तय किया और 1000 करोड़ के विकास कार्य पूरे होने की जानकारी दी.
जयपुर के चौमूं में एक अविवाहित युवक ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा से अपनी शादी करवाने की मांग करते हुए पत्र लिखा. यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. युवक का मोबाइल नंबर बंद मिला. मामला तब चर्चा में आया जब शर्मा का शादी को लेकर दिया गया मजाकिया बयान वायरल हुआ.
Kotputli News: कोटपूतली जिले में बहरोड़ क्षेत्र के गांव बर्डोद में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला गंभीर रूप ले लिया.