तीन दिनों की राहत के बाद एक फिर से बदलते हुए मौसम ने लोगों को सताना शुरू कर दिया गया है. आज सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में घना कोहरा और शीतलहर के चलते जनजीवन खासा प्रभावित होता हुआ नजर आया.
प्रदेश में मौसम ने लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत दी है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
आने वाले चार दिनों तक प्रदेशवासियों को सर्दी और सताएगी. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल अगले कुछ दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
कड़ाके की सर्दी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 4 दिन का अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश (Rajasthan Weather Report) के करीब सभी जिलों में जहां रात का तापमान 7 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 4 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. उत्तर पश्चिमी राजस्थान में घने कोहरे और कड़ाके की शीतलहर का सितम जारी है.
लोगों को तेज सर्दी (Sikar Weather Update) का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि आज लोगों को तेज सर्दी से थोड़ी सी राहत मिली है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज का न्यूनतम तापमान प्लस में 2 डिग्री दर्ज किया गया.
राजस्थान जम गया है जी हां, प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. बीते तीन दिनों से हिमालय की ओर से चलने वाली खतरनाक ठंडी हवाओं ने अब राजस्थान को जमा दिया है. बीती रात प्रदेश के करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में जहां पारा जमाव बिंदु से नीचे पहुंच चुका है
प्रदेश में दिवाली के साथ ही अचानक से सर्दी बढ़ गई.
प्रदेश में बीते दो दिनों से अधिकतर जिलों में दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया जा रहा है.
बीते कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से बीते 24 घंटों में बढ़े हुए तापमान ने लोगों को परेशान करना शुरू किया है.
दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ ही अब लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है.
प्रदेश में पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है, जिसके चलते इस सिस्टम का असर अगले 48 घंटों तक रहने की संभावना है.
बदलते मौसम के चलते अब दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है. बीते दिनों जहां रात का तापमान करीब 25 से 26 डिग्री को पार कर चुका था, वो अब गिरकर करीब 23 से 24 डिग्री तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी कि 18 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. कोटा (Kota), उदयपुर (Udaipur), जोधपुर (Jodhpur) और आसपास के जिलों में अतिवृष्टि के आसार हैं.
राजस्थान में अब तक औसत से 3 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक 410.1 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है.
मौसम विभाग की मानें तो सितंबर में राजस्थान में मानसून जमकर मेहरबान है. आने वाले तीन दिनों में अतिवृष्टि के आसार है. आने वाले तीन दिनों में बादल खूब बरसने के आसार हैं.
5 दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में मानसून की बेरुखी के चलते हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है.
राजस्थान में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी.
पश्चिमी राजस्थान (West Rajasthan) के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में इस सिस्टम का असर 17, 18 और 19 सितंबर को सबसे ज्यादा रहने की संभावना है.