Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर बस अग्निकांड का एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक झुलसा हुआ युवक हाईवे पर मदद मांगता नजर आ रहा है. पीछे धधकती बस की लपटें दिख रही हैं, लेकिन आसपास के लोग वीडियो बनाने में व्यस्त रहे.
जैसलमेर-जोधपुर एसी बस हादसे के बाद बस सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. जांच में कई बसों में केवल एक इमरजेंसी गेट, अग्निशामक यंत्र की कमी और नियमों की अवहेलना मिली. छत पर भारी माल और संकरी गैलरी से यात्रियों की सुरक्षा जोखिम में है.
Jaipur News: राजधानी जयपुर के टोंक फाटक पुलिया क्षेत्र में एक पिंक सिटी लो फ्लोर बस में अचानक आग लगी, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
Jaisalmer Bus Fire Update: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर हुए बस हादसे में मृतकों के शवों को जैसलमेर से जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल और जोधपुर के एम्स अस्पताल में रखवाया गया है. अत्यधिक झुलसने के कारण मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही है.