Rajasthan Crime: झुंझुनूं जिले में सूरजगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां जीणी गांव में मामूली विवाद के बाद एक युवक की कार से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई.
Jhunjhunu News : झुंझुनूं से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां 9वीं की छात्रा ने हॉस्टल में खुदकुशी कर ली, छात्रा के पिता का कहना है, कि वो ऐसा नहीं कर सकती है, लेकिन स्कूल प्रबंधन किसी आरोप को नकार रहा है.
Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने झुंझुनूं जिले में जमीनों की खरीद-बेचान के दौरान रजिस्ट्री शुल्क में हेरफेर करने के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है. जस्टिस एसपी शर्मा और जस्टिस संजीत पुरोहित की खंडपीठ ने यह आदेश दिए.
Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले में उदयपुरवाटी क्षेत्र के छापोली गांव में शुक्रवार सुबह पिकनिक मनाने पहुंचे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. नीमकाथाना के गांवड़ी निवासी कृष्ण कुमार (28) अपनी साली शिबू (19) और अन्य परिजनों के साथ कदमकुंड आए थे.
Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले की चिड़ावा पंचायत समिति में भ्रष्टाचार का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है. व्हाट्सएप पर वायरल हुई एक 13 मिनट 10 सेकेंड की ऑडियो रिकॉर्डिंग ने पूरे इलाके की सियासत गरमा दी.
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए झुंझुनूं के हवलदार इकबाल खान को लालपुर गांव में अंतिम विदाई दी गई. तिरंगा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. सेना अधिकारियों ने शहीद की 10 वर्षीय बेटी मायरा को तिरंगा सौंपा. नेताओं व अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
Jhunjhunu News: झुंझुनूं में आज 20 अगस्त 2025 को स्मार्ट मीटर के विरोध में पूर्ण बंद. स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर SFI, व्यापारी, बस यूनियन व सामाजिक संगठनों का समर्थन. बसें ठप, स्कूल बंद.
Jhunjhunu News : राजस्थान सरकार का ऐसा दावा है कि स्मार्ट मीटर से बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा . बिलिंग प्रक्रिया पारदर्शी और सटीक होगी. स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ता को कोई भुगतान नहीं करना है. लेकिन फिर भी स्मार्ट मीटर का विरोध जारी है. आज झुंझुनूं विरोध में बंद है.
Dog Killer arrested: झुंझुनूं जिले में नवलगढ़ पुलिस ने कुमावास गांव में आवारा कुत्तों को गोली मारने के मामले में आरोपी श्योचंद बावरिया निवासी डुमरा को गिरफ्तार किया है.
Jhunjhunu News : राजस्थान के झुंझुनूं में RAC के जवान राजकुमार द्वारा पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला और फिर सुसाइड मामले में परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.
Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनू से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एक RAC कांस्टेबल पति ने पत्नी पर धारदार हथियार हमला कर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद पति ने भी रतन शहर में ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जिंदगी भी समाप्त कर ली.
Rajasthan News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शेखावाटी के शहीद सुरेंद्र मोगा को मरणोपरांत वायु सेना मेडल मिलने पर गर्व जताया और केंद्र सरकार पर तीन माह तक शहादत का सम्मान न देने का आरोप लगाया. उन्होंने मोदी सरकार से माफी मांगने की मांग की.
रक्षाबंधन पर झुंझुनूं के गाडराटा गांव में भावुक दृश्य, जहां बहनों ने अपने शहीद भाइयों की प्रतिमाओं पर राखी बांधकर आशीर्वाद लिया. शौर्य चक्र विजेता शहीद नेत्रभान सिंह की बहन कमलेश कंवर हर साल ससुराल से आकर यह परंपरा निभाती हैं, भाई-बहन के अमर प्रेम का संदेश देती हैं.
Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में पारिवारिक आयोजन के दौरान हादसा, सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेंद्र श्योराण की करंट लगने से दर्दनाक मौत. परिवार की खुशियों को गम में बदल देने वाली इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर.
झुंझुनूं के नवलगढ़ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां 25 कुत्तों को गोली मार दी गयी. हालांकि पुलिस इस डॉग किलर को ढूंढने की कोशिश में जुटी है
Jhunjhunu News: राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र के मनफरा गांव में एक युवती पर रास्ते में अचानक चाकू से हमला कर दिया गया. हमला करने के बाद युवक ने खुद को भी जहरीला पदार्थ खिला लिया. दोनों को गंभीर हालत में झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
झुंझुनूं के चिड़ावा-पिलानी रोड पर कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में डुलानिया के दो युवकों की मौत हो गई. संदीप की मौके पर ही मौत हुई, जबकि मुकेश ने झुंझुनूं ले जाते वक्त दम तोड़ा. हादसे से गांव में शोक का माहौल है, पुलिस जांच में जुटी है.
Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनू के सुरेंद्र कुमार मोगा भारतीय वायुसेना की 39वीं विंग में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे. वे उधमपुर एयरबेस पर कार्यरत थे, जहां 10 मई 2025 को पाकिस्तानी हमले में उनकी वीरगति हुई. 11 मई को उनके पैतृक गांव मेहरादासी में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई.
Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले में सिंघाना कस्बे के भक्तों के मोहल्ले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब 11 केवी की हाई वोल्टेज बिजली लाइन अचानक टूटकर एक मंदिर पर गिर गई.
Rajasthan News: झुंझुनूं में आयोजित ज़ी राजस्थान के स्वर्णिम राजस्थान कार्यक्रम में जिले के गौरवों को सम्मानित किया गया और विकास पर चर्चा हुई. वहीं, चीफ गेस्ट झाबर सिंह खर्रा ने ज़ी राजस्थान की इस पहल की तारीफ की.
Jhunjhunu News: झुंझुनूं में महिला अधिकारिता विभाग की अनूठी पहल! "किआन शिशु पालना गृह" का शुभारंभ, 2-6 वर्ष के बच्चों की देखभाल के लिए. अब सरकारी कार्यालयों में कार्यरत महिलाएं बिना चिंता के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगी.