Dhanteras 2025: धनतेरस के पावन पर्व पर राजस्थान के प्रसिद्ध कैला देवी शक्तिपीठ की श्रद्धा और भक्ति का आलोक हर तरफ फैल जाता है. करौली जिले में स्थित यह मंदिर उत्तर भारत के प्रमुख शक्ति केंद्रों में से एक माना जाता है, जहां मां कैला देवी साक्षात महालक्ष्मी के रूप में विराजमान हैं. यही कारण है कि धनतेरस के दिन यहां धन, सुख और समृद्धि की कामना के लिए हजारों भक्त दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचते हैं.
Karauli News: राजस्थान के करौली में कुड़गांव थाना क्षेत्र के खूबपूरा गांव के पास सोमवार को एक भयावह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे सड़क हादसा इतना गंभीर हुआ कि मौके पर ही अफरातफरी मच गई.
Rajasthan Crime: करौली जिले में लांगरा पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड डबल मर्डर का पर्दाफाश महज 24 घंटे के भीतर कर दिया. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था, जिसमें पति ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी.
Karauli News: करौली के हिण्डौन के श्रीमहावीरजी क्षेत्र में गंभीर नदी की पुलिया पर एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई, जिसमें सवार परिवार में एक महिला की मौत हो गई.
Karauli News: राजस्थान का करौली शहर में 19 साल बाद रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है. मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में 51 फीट ऊंचा रावण का पुतले का दहन किया जाएगा.
Rajasthan News: करौली में, समता आंदोलन समिति ने शिक्षा विभाग के यूनिफॉर्म वितरण आदेशों का विरोध किया. समिति ने ज्ञापन सौंपकर सामान्य और ओबीसी छात्रों को भी मुफ्त यूनिफॉर्म देने की मांग की, और भेदभाव खत्म न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी.
Kaila Devi Dham Karauli: नवरात्रि के दौरान हजारों श्रद्धालु कैला देवी धाम पहुंचकर माता को काली मिर्च अर्पित करते हैं. परंपरा है कि जो भक्त काली मिर्च अर्पित करता है, उसकी मनोकामनाएं माता अवश्य पूरी करती हैं. खासकर जिन लोगों को लगातार बाधाएँ, भय या नजर दोष की समस्या होती है, वे यहां काली मिर्च चढ़ाकर राहत पाने की कामना करते हैं.
Monkey Menace in Karauli: करौली में बंदरों का आतंक! चीकना फर्श में घरों पर हमला, सामान तोड़फोड़ से लोग दहशत में. बारी पाडा, भूडारा बाजार सहित कई इलाकों में हड़कंप. नगर परिषद से बंदर पकड़ने के लिए विशेष अभियान की मांग.
Karauli News: हिण्डौन में आधार सेवा केंद्रों की कमी से लोग परेशान हैं. घंटों लाइन में लगने के बाद भी काम नहीं होने से नाराज नागरिकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की.
Karauli News: करौली के ऐतिहासिक रणगमा तालाब की सुरक्षा दीवार मरम्मत के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार है. पिछले साल बारिश में क्षतिग्रस्त हुई दीवार की मरम्मत का नया प्रस्ताव 10.44 करोड़ का है.
Karauli News: करौली जिले में कैलादेवी शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. मेला 22 सितंबर से प्रारंभ होकर 1 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.
Karauli News: राजस्थान के करौली जिले के ग्वारीडांडा गांव में अचानक सड़क और पुलिया ध्वस्त हो गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसका निर्माण दिसंबर 2024 में पूरा हुआ था.
Karauli News: करौली जिले में टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के गांव करीरी गाजीपुर में हर वर्ष की तरह आज भी भादों की सप्तमी पर भैरव बाबा का विशाल लक्खी मेला आयोजित किया जा रहा है.
Rajasthan News: करौली के सरकारी अस्पताल में प्रसूता और गर्भस्थ शिशु की मौत के बाद हड़कंप मच गया. परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए.
Karauli News: करौली जिले के सपोटरा में कालीसिल बांध के ओवरफ्लो पानी में एक युवक बह गया. साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह बचा नहीं पाए.
Karauli News: करौली शहर में लंबे समय से हो रही बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए विद्युत निगम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. अधीक्षण अभियंता रूप सिंह गुर्जर और अधिशासी अभियंता दिगंबर दयाल मीना के निर्देशन में कार्रवाई हुई.
राजस्थान के करौली जिले में दो संदिग्ध मौतों के मामलों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. महाराजा सूरजमल स्टेडियम के एक सुलभ शौचालय के खुले गटर टैंक में एक व्यक्ति की लाश मिली. दूसरा मामला मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
Python Video: करौली के हिण्डौन में एक 12 फिट लम्बे अजगर को देख दहशत फैल गई. रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने अजगर को देखा तो हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और रस्सी से बांधकर अजगर को गंभीर नदी की कटकड़ पुलिया पर ले आए. देखें वीडियो-
Karauli News: करौली जिला स्पेशल टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो माचिस की डिब्बियों में स्मैक भरकर पुड़िया बनाता और सप्लाई करता था.
सपोटरा के बुद्धपुरा गांव में उत्तराखंड बादल फटने की घटना में शहीद हुए अग्निवीर अजीत सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर पहुंचा. सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. हजारों लोगों की मौजूदगी में "अजीत सिंह अमर रहें" के नारों से गांव गूंज उठा.
Karauli News: करौली में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. पांचना बांध के चार गेट खोलने के बाद गंभीर नदी उफान पर आ गई, जिससे हिंडौन-गंगापुरसिटी मेगा हाईवे पर स्थित कटकड़ पुल पर तीन फीट ऊंचा तेज बहाव हो गया.
राजस्थान के करौली जिले के श्री महावीर जी थाना पुलिस ने दलित युवक से मारपीट और महिला के कपड़े फाड़ने के मामले में फरार चल रहे तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया. मार्च 2025 से फरार ये आरोपी गश्त के दौरान दबोचे गए. पुलिस पूछताछ में जुटी है.
Karauli road accident: करौली के सरमथुरा मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.