Vasundhara Raje News : अंता विधानसभा उप चुनाव में आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की एंट्री होने जा रही है. पूर्व सीएम राजे मंगलवार को अंता दौरे पर रहेगी और दो जगह कार्यकर्ताओं की बैठक लेगी.
सवाई माधोपुर के खंडार में विधायक जितेंद्र गोठवाल को गुर्जर समाज के विरोध का सामना करना पड़ा. कुशालीदर्रा तिराहे पर लोगों ने कर्नल बैंसला व दो शहीदों की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
अशोक गहलोत ने कहा कि बिहार में माहौल महागठबंधन के पक्ष में है और इस बार उनकी सरकार बनेगी. उन्होंने अमित शाह और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता की सराहना की. रोजगार और शासन पर भी केंद्र सरकार को घेरा.
Jaipur News : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की बीजेपी सरकार और आएसएस पर टिप्पणी की तो जवाब देने के लिए बीजेपी नेता मैदान में उतर आए. डोटासरा के चुनावी प्रतिद्वंदी सुभाष महरिया ने कहा कि यह तो वक्त और जनता बताएगी कि टैम्पों में कौन जाएगा.
अंता उपचुनाव में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में प्रचार किया. राठौड़ ने कहा, अंता से जीतने वाले का मंत्रीमंडल में नंबर आ सकता है. कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए भाजपा की जीत का दावा किया.
Rajasthan Politics: बीजेपी ने अंता विधानसभा उप चुनाव में हाईटैक प्रचार के लिए एलईडी रथों के साथ प्रचार शुरू किया है. गांव-गांव घूमकर ये रथ प्रचार करेंगे, लेकिन रथ के साथ रहने वाले कार्यकर्ताओं को अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने BJP और RSS पर बड़ा हमला बोला. कहा कि राजस्थान को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है, ब्यूरोक्रेसी हावी है. BJP वोट चोरी कर सरकार बना रही, एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. राज्य में अघोषित आपातकाल लागू है.
Rajasthan Politics: भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत जयपुर जिले में मतदाता सूची शुद्धिकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को तीन संतान की छूट है तो जनप्रतिनिधियों से सरकार कैसे भेदभाव कर सकती है.
Anta By-election: उप चुनाव में अंता विधानसभा सीट जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. बीजेपी प्रचार में सोशल इंजीनियरिंग के साथ ही माइक्रो मैनेजमेंट के फॉर्मूला पर काम कर रही है.
Rajasthan Politics: प्रदेश में सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के ऐलान के बाद घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर SIR के बहाने वोट चोरी करने का आरोप लगाया जा रहा है. बीजेपी कांग्रेस को वोट चोर बता रही है.
Jaipur News : राजस्थान की अंता सीट पर उपचुनाव हो रहे, लेकिन प्रमोद जैन भाया की नामांकन रैली के बाद अशोक गहलोत अंता नहीं गए है.
Rajasthan Politics : राजस्थान में भी SIR को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हो गए हैं. कांग्रेस सहित अन्य दल SIR का विरोध कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश बीजेपी ने इसका स्वागत किया है
Anta By-election News : अंता विधानसभा उप चुनाव में मतदान का समय नजदीक आने के साथ ही आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव में गैर कानूनी हथकंडे अपना रहे हैं
Rajasthan Politics News : राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर एक बार फिर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी लम्बे से समय चला आ रहा इंतजार जल्द खत्म होने की संभावना है. प्रदेश बीजेपी में 100 से ज्यादा बोर्ड निगमों में होने वाली इन नियुक्तियों के लिए कवायद चल रही है.
Jaipur News : राजस्थान में पंचायतीराज और नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी को जमकर कोसा. गहलोत ने कहा कि ये चुनाव नई लीडरशिप पैदा करते हैं, लेकिन बीजेपी डर रही है.
अंता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया अकेले मैदान में हैं. नामांकन रैली के बाद कोई बड़ा नेता अंता नहीं पहुंचा. गहलोत बिहार चुनाव में व्यस्त हैं, जबकि भाया पर भ्रष्टाचार के आरोपों से सियासी माहौल गर्म है. वोटिंग 11 नवंबर को होगी.
राजस्थान कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर दिल्ली में मंथन जारी है. 48 जिलों के पैनल पर चर्चा चल रही है. गहलोत-पायलट गुटों के बीच खींचतान जारी है. नवंबर में नए जिलाध्यक्ष घोषित होंगे. प्रदर्शन कमजोर रहने पर 6 माह में हटाए जा सकते हैं.
Anta by election 2025 : प्रदेश में एक मात्र सीट पर चुनाव होने से कांग्रेस और बीजेपी जीत के लिए अपना पूरा दमखम लगाने का दावा कर रही है. लेकिन बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी नजर नहीं आई है.