Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के श्योपुर मार्ग नेशनल हाईवे-552 पर एक तेज रफ्तार बस ने भाई-बहन को टक्कर मारी और बस दोनों को 10 फीट तक घसीटती रही.
Silver Jewelry Looted in Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में 9 अक्टूबर 2025 को एक भीषण वारदात हुई, जिसमें 65 वर्षीय कमला देवी के पैर काटकर चांदी के आभूषण लूट लिए गए.
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के मानटाउन थाना क्षेत्र के खेरदा स्थित रीको एरिया में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक टैंक हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई.
Sawai Madhopur News: रणथंभौर नेशनल पार्क प्रदेश का सबसे बड़ा टाईगर रिजर्व पार्क है , साथ ही रणथंभौर को प्रदेश की टाईगर नर्सरी भी कहा जाता है . रणथंभौर की बदौलत ही प्रदेश के अन्य टाईगर रिजर्व बाघों से आबाद है .
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर: NH-552 पर खंडार क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक सहित 3 लोग गंभीर घायल. तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, हाईवे पर जाम. प्रत्यक्षदर्शी बोले- ब्रेक लगाने से बिगड़ा संतुलन. एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल.
Sawai Madhopur News: राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के भगवतगढ़ कस्बे में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कस्बे की मीणा मोहल्ले में घर के बाहर एक नीम के पेड़ से एक अधेड़ का शव लटका हुवा मिला. नीम के पेड़ से शव लटका होने की सूचना कस्बे में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर के रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम पर स्नान के दौरान डूबे 25 वर्षीय मनोज जाट का शव 24 घंटे बाद बरामद. सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम ने गहरे पानी से निकाला शव. पितृ अमावस्या पर भीड़ के चलते स्नान पर रोक.
Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर में लंपी वायरस की चपेट में आये गोवंश को अलग से बाड़े में रखकर उसका उपचार कर रहें है और नियमित रूप से हल्दी, फिटकरी, नीम के पानी से गोवंश नहला रहे है जिससे लंपी वायरस का असर कम हो सकें. बता दें कि 2 साल पूर्व भी लंपी वायरस का कहर गायों पर टूटा था. सैकड़ों गोवंश लंपी वायरस की चपेट में आकर मौत के आगोश में समा गये थे.