Rajasthan Politics: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टोंक में प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनता के लिए काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि मैं कोई मुख्यमंत्री के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मैं चाहता हूं सरकार जनता के लिए काम करे.
Trending Photos
&w=752&h=564&format=webp&quality=medium)
Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से कोटा जाते समय मंगलवार को टोंक में मीडिया से रूबरू हुए. अशोक गहलोत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनता के लिए काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि मैं कोई मुख्यमंत्री के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मैं चाहता हूं सरकार जनता के लिए काम करे क्योंकि अगर सरकार गुड गवर्नेंस देगी, सुशासन देगी तो इसका फायदा जनता को होगा.
सरकार को पांच साल शासन करना है. वहीं गहलोत ने SMS हॉस्पिटल अग्निकांड पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लीपापोती करने के लिए 5-7 लोगों की कमेटी बनाने से कुछ नहीं होगा. SMS अस्पताल में आग लगने के कारणों की जांच के लिए आयोग का गठन कर जांच होनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसा हादसा दुबारा नहीं हो.
यह भी पढ़ें- CM कुर्सी बचाने के लिए उड़कर दिल्ली आते हैं, राजस्थान से ज्यादा यहां रहते हैं- टीकाराम जूली
प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए गहलोत ने कहा कि कहीं भी चले जाओ आप प्रदेश में बीना पैसे दिए काम नहीं हो रहा है. किसके पास जनता जाए, सरकार नाम की चीज है ही नहीं... आज भ्रष्टाचार बेलगाम हो चुका है इससे मुझे तकलीफ होती है. वहीं अंता सीट पर उपचुनाव में नरेश मीणा के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि हम अंता का चुनाव जीतेंगे.
नरेश को गुस्से पर काबू रखना चाहिए. समझदारी से काम लेना चाहिए, उसका लंबा करियर है. हो सकता है वह कामयाब भी हो पर जल्दबाजी में फैसला नहीं करना चाहिए. टिकट का फैसला जल्द होगा. रंधावा जी आ रहे हैं जल्द ही फैसला होगा. कौन उम्मीदवार होगा इसका फैसला तो आलाकमान करेगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएंTonk Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!