मैं गली का नेता ही सही, मैं गली के बाहर हमेशा खड़ा रहता हूं -किरोड़ी लाल मीणा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1195824

मैं गली का नेता ही सही, मैं गली के बाहर हमेशा खड़ा रहता हूं -किरोड़ी लाल मीणा

डाक्टर किरोड़ी लाल मीना ने  मंत्री रमेश मीना पर पलटवार करते हुए ये भी कहा कि रमेशा मीना अवसरवादी नेता है. पद का लाभ नहीं मिला बसपा को छोड़ कांग्रेस में पहुंच गये. 

मैं गली का नेता ही सही, मैं गली के बाहर हमेशा खड़ा रहता हूं -किरोड़ी लाल मीणा

Tonk : राजस्थान के टोंक में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा अल्प प्रवास पर पहुंचे. जहां पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाइयों और मीणा समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डॉ किरोड़ी लाल मीणा मोलाईपुरा गांव में नवनिर्मित मीन भगवान के मंदिर का लोकार्पण समारोह का हिस्सा भी बने.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की मैं हमेशा जनता की समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ता हूं और लड़ता रहूंगा फिर सरकार चाहे मेरे खिलाफ कितने ही मुकदमे दर्ज करें. मुझे सब मंजूर है वही पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा के बयान पर भी पलटवार करते हुए, मीणा ने कहा कि मैं गली का नेता ही सही, मैं गली के बाहर हमेशा खड़ा रहता हूं. आज भी गली के बाहर खड़ा हूं. सरकार उनकी खुद की है. वह चाहे जब गिरफ्तारी करवाएं.

डाक्टर किरोड़ी लाल मीना ने  मंत्री रमेश मीना पर पलटवार करते हुए ये भी कहा कि रमेशा मीना अवसरवादी नेता है. पद का लाभ नहीं मिला बसपा को छोड़ कांग्रेस में पहुंच गये. जिस दिन यहां कुछ नहीं मिलेगा इनकों छोड़कर भागेगें. मैं आज भी गली के बाहर खड़ा हूं लेकिन लोगों की समस्याओं को समझता हूं

किरोड़ी लाल मीना ने टोंक दौरे के दौरान पेपर आउट मामले को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. पेपर लीक में सरकार के बड़े अधिकारी, नेता शामिल हैं जो एक साथ मिलकर पेपर लीक कर रहे हैं. किरोड़ी ने कहा कि वो 13 जिलों के युवाओं को लेकर उग्र आंदोलन करेंगे.

रिपोर्टर- पुरुषोत्तम जोशी

ये भी पढ़ें  : सरकार बदलने से बन्द हो सकती है ओल्डपेंशन स्कीम, इशारों इशारों में गहलोत ने सरकारी कर्मचारियों से कही सरकार को रिपीट करने की बात

Trending news