शहीद दिवसः महापुरुषों के बलिदान से ही आजादी की हवा में सांस ले रहा है देश
Advertisement

शहीद दिवसः महापुरुषों के बलिदान से ही आजादी की हवा में सांस ले रहा है देश

कार्यक्रम प्रभारी जिला भू-प्रबंध अधिकारी परशुराम  ने महापुरुषों को नमन करते हुए उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता एवं सभी महापुरुषों का आजादी के आंदोलन में अपना अपना योगदान महत्वपूर्ण रहा है. 

शहीद दिवस

Tonk: शहीद दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन टोंक एवं शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ टोंक के संयुक्त तत्वाधान में नगर परिषद सभागार में  शहीदी दिवस के उपलक्ष में सेमिनार आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह ,शहीद सुखदेवऔर शहीद राजगुरू समेत अन्य महापुरषों के तस्वीरों  पर सूत की माला और पुष्प अर्पित कर  कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एड.अनुराग गौतम ने देश के शहीदों को शत शत नमन करते हुए अपने विचार वयक्त करते हुए कहा कि आओ झुक कर सलाम करें, उनको जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है.

यह भी पढ़ेः यहां 200 रुपए घंटे का केबिन लेकर प्रेमी-प्रेमिका करते हैं गंदा काम, पुलिस अब एक्शन में

शहीद दिवस के इस कार्यक्रम में आमंत्रित प्रमुख वक्ता सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रकाश चंद जैन ने भी अपने वक्तव्य के जरिए विचार स्पष्ट करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने के लिए समस्त महापुरुषों ने जो योगदान दिया वह अविस्मरणीय है. उन्हीं की शहादत से आज देश स्वतंत्र रूप से आजादी की सांस ले रहा है. इसके अलावा सेमिनार में शामिल हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष मिश्रा जी ने बताया कि वर्तमान में युवाओं को आजादी का महत्व समझना चाहिए, जिससे देश हित में सकारात्मक सोच की आवश्यकता है. कार्यक्रम प्रभारी जिला भू-प्रबंध अधिकारी परशुराम ने महापुरुषों को नमन करते हुए उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता एवं सभी महापुरुषों का आजादी के आंदोलन में अपना अपना योगदान महत्वपूर्ण रहा है. अपने विचार रखे. उच्च शिक्षा विभाग से आए वक्ता प्रमोद शर्मा, डॉ सुषमा पांडे एवं नीतू चौधरी ने अपने वक्तव्य में बताया कि आज के युवाओं को भौतिकता वादी युग से निकलकर देशहित के निर्माण में सकारात्मक योगदान देने की आवश्यकता है.महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय ने सभी आगंतुकों का कार्यक्रम में आने पर एवं शहीदों के बारे में अविश्वसनीय उनके जीवन परिचय को रखने हेतु सबका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया.

नवनियुक्त राजस्थान हज कमेटी के सदस्य जावेद इकबाल एवं जिला सह-संयोजक सुनील बंसल ने संपूर्ण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई. इस अवसर पर महिला बाल विकास की शगुफ्ता खान एवं उनके सहयोगियों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर रंगोली बनाई गई. कार्यकम का सफल मंच संचालन कवि प्रदीप पवार ने  किया गया. कार्यक्रम समापन सामूहिक तौर पर राष्ट्रगान गाकर किया गया.

कार्यक्रम के दौरान भू- प्रबंध अधिकारी परशुराम धानका ,जिला संयोजक अनुराग गौतम, सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रकाश चंद जैन, सहायक जिला कलेक्टर शिप्रा जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष मिश्रा, उपाधीक्षक साले मोहम्मद, टोंक ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय ,सदस्य पीरुलाल सैनी, राम लक्ष्मण साहू, नवीन त्रिपाठी, तुलसी राम मीणा, नगर परिषद के सलीम खान, मनीष, ओम शिक्षा विभाग से निधि शर्मा, शशि कला साहू, रेहाना बी, रेखा मीणा, डॉ.ममता मीणा, शिवराज बेरवा, सियाराम मीणा, हेमराज मीणा समेत अन्य शिक्षकों ने भाग लिया.

Reporter: Purshottam Joshi

Trending news