Tonk News: दो समुदाय के बीच हुए तनाव में 35 लोग राउंडअप, BJP टीम पहुंचेगी मालपुरा
राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा में पुरानी तहसील क्षेत्र में दो समुदाय के मध्य हुए पथराव की घटना के मामले को लेकर आज सुबह साढे आठ बजे भाजपा प्रदेश स्तर की ओर से गठित दल मालपुरा पहुंचेगा.
Malpura, Tonk News: टोंक जिले के मालपुरा में पुरानी तहसील क्षेत्र में दो समुदाय के मध्य हुए पथराव की घटना के मामले को लेकर आज सुबह साढे आठ बजे भाजपा प्रदेश स्तर की ओर से गठित दल मालपुरा पहुंचेगा.
प्रदेश स्तरीय भाजपा दल में जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रामगंजमंडी विधायक भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी घटनास्थल का जायजा लेंगे.
यह भी पढ़ें- टोंक: मालपुरा में दो पक्षों में पथराव के बाद तनाव, डीएम के आदेश पर लगाई गई धारा 144
पीड़ितों से मुलाकात कर हालातों की जानकारी लेकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. इधर मालपुरा में पथराव की घटना के बाद से ही पुलिस की सक्रियता के चलते अब तक मामले में 35 लोगों को राउंडअप किया गया है. पथराव की घटना के मामले में सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें लिखने पर एक आरोपी को जयपुर सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- टोंक के मालपुरा में दो समुदायों में तनाव के हालात, जानिए किस बात पर मचा बवाल
पुलिस ने की यह अपील
जिला पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बार-बार अपील की जा रही है तथा मामले को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के कमेंट नहीं करने का आह्वान किया जा रहा है. जी मीडिया भी प्रशासन के साथ आमजन से अपील करता है कि मामले को लेकर सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अनर्गल टिप्पणी नहीं करें. सोशल मीडिया पर टोंक जिला पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.
तनाव की स्थिति लगभग समाप्त
अनर्गल टिप्पणी करने पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी. पथराव की घटना के बाद से ही जगह जगह पुलिसकर्मियों की तैनातगी के साथ ही मालपुरा में सामान्य स्थिति होने लगी है. घटनास्थल पर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति लगभग-लगभग समाप्त होती नजर आ रही है. धीरे-धीरे जीवन सामान्य होने लगा है.