Tonk news: भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर टोंक में आज भाजपा पदाधिकारियों की बैठक निजी कॉलेज में आयोजित हुई. बैठक जिला प्रभारी मुकेश पारीक के आथित्य व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में यात्रा को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की. बैठक को जिला प्रभारी मुकेश पारीक, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा,विद्यायक कन्हैया लाल चौधरी, यात्रा जिला संयोजक शंकर लाल ठाडा,सह संयोजक नरेश बंसल ने संबोधित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ 2 सितम्बर को त्रिनेत्र गणेश मंदिर सवाई माधोपुर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया गया. परिवर्तन यात्रा का जिले में सैकड़ों स्थानों पर स्वागत किया जाएगा. इसके लिए कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा में भाजपा के छोटे-बड़े समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी आम नागरिक भाग लेंगे. परिवर्तन यात्रा टोंक जिले में चारो विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी.उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से जनता कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुकी है, जिसका नजारा लोगों को उस समय दिखाई देगा जब यह परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को टोंक विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी. 


 यह भी पढ़े- Jaipur News : संदेश सिंगालकर का बड़ा बयान, बोले- क्या नागपुर आतंक की प्रयोगशाला है?


परिवर्तन संकल्प यात्रा 12 सितंबर,13 सितम्बर,14 सितंबर तीन दिन टोंक जिले में रहेगी. इस दौरान जिले में चार बड़ी सभा निवाई, टोंक, उनियारा, टोडारायसिंह में होगी. जिला प्रभारी मुकेश पारीक ने कहा की प्रदेश में महिला उत्पीडन, भ्रष्टाचार, दलित उत्पीडन, युवाओं और किसानों से वादाखिलाफी सहित तुष्टिकरण के खिलाफ प्रदेश में चार चरणों में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. टोंक जिले से गुजरने वाली पहले चरण की परिवर्तन संकल्प यात्रा का आगाज 2 सितम्बर को त्रिनेत्र गणेश मंदिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया जा चुका है. जिला व प्रदेश मे भाजपा की प्रचंड लहर है.विधानसभा व लोकसभा में भाजपा का परचम फहराने के लिये भाजपा का एक एक कार्यकर्ता लगा हुआ है. यह यात्रा कांग्रेस सरकार के ताबूत में आखरी कील ठोकने का काम करेगी.