अमित यादव, जयपुर: जिले के फागी थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुरा पृथ्वी सिंह निवासी एक किसान ने फागी थाने में खातेदारी भूमि से जबरन फसल काटकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है.
प्रार्थी मूलचन्द एवं बनवारी ने फागी थाने में नमजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि 15 तारीख को दोपहर 12 बजे के आसपास हंसराज अपने खेतों को संभालने गया तो वहां पर खेतों में से कुछ महिलाएं एवं हेमचन्द, रमेश, पांचू, सीताराम, धारासिंह पुत्र ओमप्रकाश आदि खड़ी फसल को काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जा रहे थे और कुछ लोग लाठियों से लैस होकर निगरानी भी कर रहे है.
इसके बाद पीड़ित और घर वाले खेत पर पहुंचे और अधपकी फसल को काटकर ले जाने का विरोध किया तो खेतों पर उपस्थित लठैतों एवं फसल काट रहे व्यक्तियों ने परिवार वालों पर हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद खातेदारों ने पुलिस कंट्रोल रूम में उक्त घटन की सूचन दी.
मूलचन्द एवं बनवारी ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों को घटना के दिन गिरफ्तार सभी आरोपियों को उसी दिन शाम को रिहा कर दिया. इसके बाद आरोपी बची हुई फसल भी काटकर ले गए.
फिलहाल दोनों तरफ से थाने में मामला दर्ज कराया गया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.