Udaipur: झाड़ोल (Jharol) के ओंगणा थाना (Ongana Thana) अंतर्गत दाड़मिया गांव में एक 17 वर्षीय युवती की घर के पास ही कुएं में तैरती हुई लाश मिली.
यह भी पढ़ें- एक कप 'चाय' ने बर्बाद कर दी महिला की जिंदगी, हुआ रेप, बनाया गया VIDEO
दरअसल, युवती घर से बकरियां चराने निकली थी. देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो घर के पास ही बने हुए कुएं पर युवती के चप्पल देख कुएं में तलाश की तो उसका शव तैरता देखा. परिजनों ने ओगणा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
यह भी पढ़ें- लड़की के घर के बाहर सिरफिरे आशिक का हाई वोल्टेज ड्रामा, Police ने सिखाया सबक
ओगणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झाड़ोल मोर्चरी में रखवाया. यहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया. परिजनों और पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है परंतु अभी तक मौत के ठोस कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Reporter- Dhiraj Rawal