पुनर्वासन केंद्र में 2 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट, निरीक्षण पर विशेष योग्यजन आयुक्त
आयुक्त शर्मा ने कहा कि जिला कलक्टर (District Collector) की ओर से टीम गठित की गई हैं.
Udaipur: नारायण सेवा संस्थान (Narayan Sewa Sansthan) के विमंदित पुनर्वासन केंद्र में दो बच्चों की मौत के बाद प्रशासन महकमा पूरी तरह से एक्शन मोड में है. इसी को लेकर विशेष योग्यजन आयुक्त गजानंद शर्मा (Gajanand Sharma) ने आज संस्थान के केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने केंद्र में अनियमितता पर नाराजगी जताते हुए केंद्र के संचालकों को जम कर लताड़ लगाई. शर्मा ने कहा कि बच्चे निशक्त है तो क्या नारायण सेवा का प्रशासन भी पंगु हो गया है. उन्होंने अनियमितताओं को दूर करने के लिए सख्त निर्देश दिए और बाहरी लोगों से लाए जाने वाले भोजन को बच्चों को नहीं देने की हिदायत दी.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, पंचायत समिति द्वारा गांवों में विकास नहीं
वही केंद्र के संचालकों ने आयुक्त शर्मा से माफी भी मांगी. आयुक्त शर्मा (Commissioner Sharma) महाराणा बाल चिकित्सालय भी गए, जहां उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती बीमार बच्चों के हाल को जाना और उनके उपचार के बारे में जानकारी ली. शर्मा ने चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस मौके पर आयुक्त शर्मा ने कहा कि जिला कलक्टर (District Collector) की ओर से टीम गठित की गई हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल भी मौजूद रहे.
Reporter- Avinash Jagnawat