25 साल बाद शिव मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा, आसमान से हुई फूलों का बारिश
Advertisement

25 साल बाद शिव मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा, आसमान से हुई फूलों का बारिश

कार्यक्रम सयोंजक प्रताप सिंह ने बताया कि इस पल का प्रत्येक ग्रामवासी को बेसब्री से इंतजार था. महादेव जी प्राण प्रतिष्ठा से पूरे गांव में श्रद्धा,भक्ति और उत्साह का माहौल दिखाई दिया. इस ऐतिहासिक पल को सफल बनाने के लिए समिति सदस्यों ने ग्रामवासियों का अभिवादन किया.

25 साल बाद शिव मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा, आसमान से हुई फूलों का बारिश

Mavali: पिछले 25 बरस से बेदला गांव के लोग जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे. वो शुभ घड़ी आखिर आ ही गई. मौका था प्रकटेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का. बेदला गांव में प्रकटेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतिम दिन भगवान शिव को मन्दिर समिति के सदस्यों ने पंचामृत से स्नान कराया.

इसके बाद ब्राह्मणों, यजमानों और भक्तों ने पुर्णाहुति दी. संत अवदेशानन्द महाराज ने विधि विधान के साथ शिव-पार्वती, नन्दी को पूरी मण्डली के साथ नवनिर्मित गर्भगृह में शिवलिंग विराजित किया.

कार्यक्रम सयोंजक प्रताप सिंह ने बताया कि इस पल का प्रत्येक ग्रामवासी को बेसब्री से इंतजार था. महादेव जी प्राण प्रतिष्ठा से पूरे गांव में श्रद्धा,भक्ति और उत्साह का माहौल दिखाई दिया. इस ऐतिहासिक पल को सफल बनाने के लिए समिति सदस्यों ने ग्रामवासियों का अभिवादन किया.

प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को पूरे मन्दिर पर विदेशी पुष्पों को झांकी सजाई गई. इस अवसर पर समिति की ओर से पूरे गांव में ड्रोन की सहायता से पुष्प वर्षा कर वातावरण को सुगन्धित करते हुए भक्तिमय बनाया गया.

मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेन ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत भक्तों का पिछले 25 सालों का सपना साकार होते हुए दिखा. सुरेश सेन ने कहा कि 25 साल पहले बेदला नदी में प्रकट हुए भगवान शिव पीपल के नीचे ही विराजित थे. लेकिन अब यह गौरवशाली पल देखने को मिला है.

समिति के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के द्वारा आने वाली पीढ़ियों में भी धर्म और संस्कृति के प्रति नई आस्था और ऊर्जा का संचार होता है.

इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए सचिव फतहलाल शर्मा,सह सयोंजक चंद्रशेखर गहलोत,पंकज शर्मा,युगल किशोर सेन,मनोज शर्मा, रवि शर्मा,आदित्य सेन,भावेश शर्मा,साहिल जोशी,अमर सिंह डोडिया सहित कई सदस्यों ने दिन रात मेहनत की. इस मौके पर महादेव को गांव के अलग अलग घरों से बनाकर लाया गया छप्पन भोग भी लगाया गया.

Reporter- Avinash Jagnawat

ये भी पढ़ें: बेटे पर रेप के आरोप पर पहली बार बोलें मंत्री महेश जोशी कहा- मैं पीड़ित के साथ

Trending news