बंदर की मौत के बाद गाजे-बाजे के साथ निकाली अंतिम यात्रा
Advertisement

बंदर की मौत के बाद गाजे-बाजे के साथ निकाली अंतिम यात्रा

राजसमंद जिले के भीम उपखंड के बरार गांव में शनिवार को एक बंदर की शव यात्रा (Monkey's funeral) चर्चा का विषय बन गई.

बंदर की मौत के बाद गाजे-बाजे के साथ निकाली अंतिम यात्रा

Rajsamand: राजसमंद जिले के भीम उपखंड के बरार गांव में शनिवार को एक बंदर की शव यात्रा (Monkey's funeral) चर्चा का विषय बन गई. बैंड बाजे के साथ बंदर की अंतिम यात्रा निकाली और पारंपरिक रीति रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार किया. 

जानकारी के मुताबिक बरार बस स्टैंड के पास बरार बड़ा पुलिया इलाके में एक पिकअप ने सड़क पार करते समय बंदर को टक्कर मार दी. इस हादसे (Road Accident) में बंदर की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बंदर के शव को नहला कर नए वस्त्र पहनाए. उसके बाद स्थानीय लोग एक ठेले पर बन्दर के शव को रखकर गाजे बाजे के साथ शव यात्रा निकाली. शव यात्रा में काफी लोग शामिल हुए थे. शव यात्रा बाड़ी कस्बे से मुक्तिधाम तक निकाली गई. 

यह भी पढ़ें: Rajsamand:तीतर का शिकार कर रहे गैंग पर पुलिस ने कसा शिकंजा, महाकाल गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

मुक्तिधाम में पहुंच कर लोगों ने हनुमान जी की आरती की. उसके बाद बंदर का हिन्दू रीती-रिवाज के साथ दाह संस्कार किया गया. लोगों ने मौके पर बंदर की आत्मा की शांति हेतु कामना की.

Reporter: Dheeraj Rawal

Trending news