ACB Action in Rajasthan: चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा में एसीबी प्रतापगढ़ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेवेन्यू इंस्पेक्टर राजेश मीणा के लिए रिश्वत लेते दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
Trending Photos

ACB Action in Rajasthan: चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा में एसीबी प्रतापगढ़ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेवेन्यू इंस्पेक्टर राजेश मीणा के लिए रिश्वत लेते दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. दलाल दिनेश वैष्णव ने जमीन कन्वर्जन के एवज में प्रार्थी से 55 हजार रुपए की रिश्वत ली थी. पहले 40 हजार रुपए की राशि भी आरोपी ले चुका था.
शिकायत में बताया गया है कि चित्तौड़गढ़ जिले की ग्राम पंचायत शम्भूपुरा में उसकी दो आराजी भूमि हैं. भूमि का कन्वर्जन करवाने के लिए रेवेन्यू इंस्पेक्टर राजेश मीणा फरियादी से 95 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है. रिश्वत नहीं देने पर उसने भूमि कन्वर्जन का काम करने से मना कर दिया था. राजेश मीणा रिश्वत की राशि खुद नहीं लेता है, इसके लिए उसने एक दलाल को रखा हुआ है.
मामले पर प्रतापगढ़ एसीबी ने बीती 8 अप्रैल 2025 को रिश्वत राशि मांग का सत्यापन कराया था, जिसमें पाया गया कि आरोपी राजेश मीणा रेवेन्यू इंस्पेक्टर शम्भूपुरा तहसील चित्तौड़गढ़ के लिए दलाल दिनेश वैष्णव सत्यापन के जरिए परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत ली थी. बाकी रिश्वत की राशि 55 हजार सोमवार को लेने के लिए तय किया गया था.
रिश्वत के आरोप के सही पाए जाने के बाद एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ने के लिए ट्रैप का जाल बिछाया. इस मामले में एसीबी उदयपुर रेंज के उप-महानिरीक्षक राजेंन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप की पूरी प्लानिंग की. योजना के तहत आरोपी राजेश मीणा शम्भूपुरा तहसील चित्तौड़गढ़ के लिए उसके दलाल दिनेश वैष्णव को 55 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है.
कार्रवाई की भनक मिलते ही आरोपी राजेश मीणा फरार हो चुका है. उसकी तलाश की जा रही है. देर रात को शंभूपुरा में ही प्रतापगढ़ एसीबी में कार्रवाई की है. जानकारी में पता चला कि दो टीम एक साथ रेवेन्यू इंस्पेक्टर और उसके दलाल को रंगे हाथों पकड़ने की प्लानिंग की गई थी. लेकिन, रेवेन्यू इंस्पेक्टर के दलाल दिनेश वैष्णव को रंगे हाथों पकड़ने की भनक राजेश मीणा रेवेन्यू इंस्पेक्टर को लग चुकी थी, इसलिए वह फरार होने में कामयाब हो गया.