Rajsamand News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राजसमंद जिले के दौरे पर रहे. वहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. साथ ही प्रभु श्री द्वारिकाधीश के दर्शन किए.
Trending Photos
Rajsamand News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राजसमंद जिले के दौरे पर रहे, जहां पर उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उदयपुर से हेलीकॉप्टर में सवार होकर राजसमंद पहुंचे.
सीएम का हेलीकॉप्टर राजसमंद पुलिस लाइन में बनाए गए अस्थाई हेलीपेड पर लैंड हुआ, जहां पर राजसमंद जिले के जनप्रतिनिधियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएम शर्मा का स्वागत किया. बता दें कि स्वागत के दौरान किसी ने इकलाई पहनाई तो किसी ने श्रीनाथजी और द्वारिकाधीश का प्रसाद सीएम को भेंट किया.
इसके बाद सीएम शर्मा अपने काफिले के साथ सीधे कांकरोली स्थित श्री द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रभु श्री द्वारिकाधीश के दर्शन किए. इसके बाद सीएम शर्मा नौ चौकी स्थित झील पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत झील की पूजा की तो वहीं इसके बाद सीएम शर्मा भिक्षु निलयम में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे.
इस दौरान उनके साथ राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी साथ में मौजूद रहे तो वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के लिए जो काम किए हैं उसका लाभ जनता को मिल रहा है.
राजस्थान में सबसे ज्यादा, जिसकी आवश्यकता होती है वह है जल. सीएम शर्मा ने कहा कि पानी होगा तो पौधे लगेंगे, जिससे हमारा राजस्थान हराभरा होगा. राजसमंद, जालोर और सांचौर को पानी कैसे मिले, इतना ही नहीं हर जिले को ज्यादा से ज्यादा पानी कैसे मिले, इस पर हमारी सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है. हमारे युवा भाइयों को नौकरी देने का काम हमारी सरकार कर रही है.
सीएम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद बहुत परिवर्तन हुआ है. माताओं और बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं हमारे किसान भाइयों को ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे मिले. इस पर भी हमारी सरकार कार्य कर रही है. देश और गरीब के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की कई योजना चल रही है, जिनका उन्हें लाभ भी मिल रहा है.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वादा करती है, जनता को गुमराह करने का काम करती है लेकिन भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा करती है. केंद्र और राज्य सरकार जनता के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्य कर रही है.
Reporter- Devendra sharma
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!