Chittorgarh : नहाने गया था पुजारी, वापस आने पर भगवान का मुकुट था गायब
Advertisement

Chittorgarh : नहाने गया था पुजारी, वापस आने पर भगवान का मुकुट था गायब

पुलिस की पूछताछ में पुजारी ने बताया कि वो मंदिर के पट खोलकर स्नान करने गया था. और जब वापस लौटा तो मंदिर से भगवान का मुकुट गायब था

रावतभाटा में रामटेकरी हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी

Chittorgarh : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में रामटेकरी हनुमान मंदिर (Ramtekari Hanuman Mandir) में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर भगवान का आधा किलो वजनी चांदी का मुकुट चुरा कर ले गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

यहां भी पढ़ें Ajmer Crime : पूर्व उपसभापति राजू बाहेती के घर के बाहर धमाका , CCTV फुटेज आया सामने

पुलिस की पूछताछ में पुजारी ने बताया कि वो मंदिर के पट खोलकर स्नान करने गया था. और जब वापस लौटा तो मंदिर से भगवान का मुकुट गायब था. मामले की जानकारी रावतभाटा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

यहां भी पढ़ें : Nagaur News: एक लाख आबादी वाले शहर में कई वर्षों से बंद पड़ी रोडवेज बस स्टैंड की खिड़की

वही चोरी की सूचना पर नगर पालिका चेयरमैन दीपिका तिल्लानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र तिल्लानी, पार्षद समेत कई लोग मौके पर पहुंचे. मुकुट की कीमत 40 हजार रुपए थी. पुलिस ने आस-पास रहने वाले स्मैकची पर शक जताया है वही मंदिर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है. चोरी की वारदात के बाद अब मंदिर मंडल के सदस्यों ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने का फैसला लिया.

Report : Deepak Vyas

 

Trending news