Banswara में REET Exam को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, जिले में कुल 148 सेंटर
प्रदेश की सबसे बड़ी रीट परीक्षा 2021 को लेकर प्रदेश सरकार से लेकर प्रदेश का पूरा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है.
Banswara: प्रदेश की सबसे बड़ी रीट परीक्षा 2021 को लेकर प्रदेश सरकार से लेकर प्रदेश का पूरा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. वहीं प्रदेश के जनजाति अंचल कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले में भी इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
जिले के डीएम अंकित कुमार सिंह, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, एडीएम नरेश बुनकर, नगर परिषद सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी सहित सभी अधिकारी पूरी तरह से इस परीक्षा के इंतजामों में लगे हुए है. बांसवाड़ा जिले में बाहर से आने वाले सभी अभ्यर्थियों को खाने, रहने और परीक्षा सेंटर तक आसानी से पहुंचने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. जिले में बाहर से 20 हजार 656 अभ्यर्थी आएंगे, इनके लिए प्रशासन के साथ-साथ जिले के हर समाज व वर्ग तैयारियों में जुटे हुए हैं.
कॉलेज मैदान में बनाया बस स्टैंड
रीट परीक्षा जिले में 148 सेंटर पर होगा और बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचाने के लिए डीएम के निर्देशन में परिवहन अधिकारी अभय मुगदल ने कॉलेज मैदान को ही बस स्टेंड बना दिया है. यहां पर विभाग ने रोडवेज बसों के अलावा 321 निजी बसों को अधिग्रहित कर लिया है. वहीं 1216 टैक्सियों और ऑटों को भी अधिग्रहित कर लिया है. इन सभी वाहनों को बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचने के लिए अधिग्रहित किया गया है.
यह भी पढ़ें-REET Exam को लेकर Pratapgarh में व्यापक स्तर पर प्रबंध, जिले में कुल 41 सेंटर.
रूट चार्ट से होगी आसानी
बांसवाड़ा डीएम के निर्देशन में एडीएम नरेश बुनकर द्वारा जिले में बाहर से रीट परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों को अपने सेंटर पर आसानी से पहुंचने के लिए जिला प्रशासन ने रूट चार्ट बनाया है. यह रूट चार्ट प्रशासन ने सोशल साइट्स पर भी वायरल करवाया है और सभी वाहन चालकों व मीडिया में भी वायरल करवाया है, जिससे अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में आसानी हो सके.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
जिले में रीट परीक्षा को देखते हुए डीएम ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को 25 और 26 सितंबर को अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं जिस अधिकारी और कर्मचारी ने इस परीक्षा में लापरवाही की है, उन पर कार्यवाही की जायेगी. वहीं चिकित्सा विभाग को सख्त निर्देश दिए है और सभी चिकित्सालय को खुले रहने के निर्देश दिए गए हैं.
नगर परिषद भी तैयार
बांसवाड़ा शहर में रीट परीक्षा के लिए नगर परिषद सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी भी पुरी तरह से तैयार हैं. सभापति ने शहर में रीट परीक्षा देने आ रहें बाहर से अभ्यर्थियों के खाने की व्यवस्था की है. करीब 15 हजार अभ्यर्थियों को इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन पैकेट दिया जायेगा. वहीं अभ्यर्थियों के रहने के लिए शहर के सभी समाजों की मदद से धर्मशाला, भवन का इंतजाम किया गया है.
यह भी पढ़ें-पुनर्वासन केंद्र में 2 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट, निरीक्षण पर विशेष योग्यजन आयुक्त.
पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट
रीट परीक्षा को लेकर बांसवाड़ा एसपी कावेन्द्र सिंह सागर भी पुरी तरह से अलर्ट मोड पर है. जिले के 148 सेंटर पर सुरक्षा की दृष्टि से 2 महिला और 2 पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं सभी थानाधिकारियों को आज से ही 24 घंटे गस्त करने के निर्देश दिए हैं. वहीं कहीं भी किसी अभ्यर्थियों को कोई परेशान हो रही है, उसके निस्तारण की भी बात कही गई है. इसके अलावा पुलिस फर्जी अभ्यर्थियों पर भी नजर बनाए हुए हैं. वहीं परीक्षा केन्द्र पर कोविड गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है, इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी.
Report-Ajay Ojha