Dungarpur: खनन विभाग ने अवैध रूप से खनिज तस्करी करते 3 ट्रकों को पकड़ा, होगी कार्रवाई
Advertisement

Dungarpur: खनन विभाग ने अवैध रूप से खनिज तस्करी करते 3 ट्रकों को पकड़ा, होगी कार्रवाई

जिले के खनन विभाग (Mining department) ने नेशनल हाइवे 48 पर अवैध रूप से खनिज तस्करी करते 3 ट्रको को पकड़ा  है. 

खनिज तस्करी करते 3 ट्रको को पकड़ा

Dungarpur: जिले के खनन विभाग (Mining department) ने नेशनल हाइवे 48 पर अवैध रूप से खनिज तस्करी करते 3 ट्रको को पकड़ा  है. खनिज विभाग की टीम अब जुर्माने की कार्रवाई करेगी.
खनिज विभाग की टीम गुरुवार सुबह गश्त पर निकली. इस दौरान नेशनल हाइवे 48 बिछीवाड़ा में एक ट्रक को रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो ट्रक में फेल्सपार भरा होना बताया, लेकिन उसके परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे.

यह भी पढ़ें- Dungarpur: खेतों में पानी देने गए किसान को सांप ने डसा, कुछ देर बाद हुई मौत

इस पर खनिज विभाग ने फेल्सपार से भरे ट्रक को जब्त करते हुए बिछीवाड़ा थाने में रखवाया गया है. इसके बाद खनिज विभाग की टीम मोतली मोड़ पर पहुंची, जहां 2 ट्रक रुकवाकर चालको से पूछताछ की तो उन्होंने ट्रक में सोपस्टोन होना बताया लेकिन उनके पास भी सोप स्टोन परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे. 

यह भी पढ़ें- Dungarpur: पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

इस पर खनिज विभाग ने दोनों ट्रक जब्त करते हुए सदर थाने में रखवाये है. खनिज अधिकारी ने बताया कि इन ट्रकों को उदयपुर की ओर से गुजरात तस्करी कर ले जा रहे थे. खनन विभाग अब अवैध खनिज परिवहन पर जुर्माने की कार्रवाई करेगा.

Trending news