चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के खेरमालिया में बाबा रामदेव मंदिर निर्माण. बाबा रामदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और कलश स्थापना हुई.
Trending Photos
Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के खेरमालिया में बाबा रामदेव मंदिर निर्माण का शिलान्यास 5 अगस्त 2015 में मेघवाल समाज द्वारा रखा गया. निरंतर समाज और जन सहयोग से मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ.
बाबा रामदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और कलश स्थापना के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया. 22 जनवरी साय 5:00 बजे मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 डॉ आचार्य ओम जी महाराज महामंडलेश्वर स्वामी केवल अपरोक्ष आश्रम सोजत पाली और अध्यक्षता श्री श्री 1008 गदी पति पीर साहब ढलोप पाली साथ ही समाज के सम्मानित संत महापुरुषों के सानिध्य में 23 जनवरी ब्रह्म मुहूर्त में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और स्वर्ण कलश मंदिर पर चढ़ाया गया.
यह भी पढ़ें: नेशनल हाइवे पर चलती एंबुलेंस में लगी आग, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने दी चालक को सूचना
जनप्रतिनिधि भी बने गवाह
बाबा रामदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कलश स्थापना में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम के गवाह बने बड़ी सादड़ी प्रतिपक्ष नेता राजा चौधरी और उनकी पूरी टीम साथ ही बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित ओसवाल, बड़ी सादड़ी प्रधान नंदलाल मेनारिया, खेरमालिया सरपंच भेरूलाल टांक, कवर लाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे.आयोजन में पधारे संत महापुरुषों और समाज जनों का बाबा रामदेव मंदिर निर्माण समिति द्वारा स्वागत सत्कार किया गया.
सांप्रदायिक लोक देवता बाबा रामदेव
राजस्थान के एकमात्र लोक देवता सांप्रदायिक लोक देवता बाबा रामदेव माने जाते हैं. खेर मालिया में मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा और कलश स्थापना में यह कौमी एकता यहां पर देखी गई. मेघवाल समाज के मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष पोखर लाल उपाध्यक्ष गोवर्धन लाल, भेरूलाल, सचिव चंपालाल, सुरेश, रामेश्वरलाल, पुजारी भेरूलाल, राजमल, बाबूलाल और गांव के पटेल कंवर लाल, सरपंच भेरूलाल टाक, मांगीलाल गुर्जर, रामनाथ, मांगीलाल रावत, देवीलाल रावत, गाजी खान, मुस्ताक खान आदि उपस्थित रहे.
Reporter: Deepak Vyas