रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर प्रतापगढ़ में भी पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
Trending Photos
Pratapgarh: रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर प्रतापगढ़ में भी पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. प्रतापगढ़ में आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं.
प्रशासन ने बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए की भी व्यवस्था की है. प्रशासन की ओर से महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. पुरुषों के लिए जहां कृषि मंडी प्रांगण में व्यवस्था की गई है, वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए बालिका जनजाति छात्रावास में व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें-REET को लेकर सभी मुस्तैद, Internet बंद करने की उठ रही मांग!.
कृषि मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर ने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कृषि मंडी परिसर में की गई व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इधर शहर में 10 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थियों के आने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित नहीं हो, इसको लेकर पुलिस की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन की ओर से सुखाड़िया स्टेडियम में अस्थाई बस स्टैंड के साथ ही कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.
यह भी पढ़ें-बिजली निगमों में ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम जारी, 4 अक्टूबर को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया.
गौरतलब है कि जिले में रीट परीक्षा को लेकर 41 सेंटर बनाए गए हैं. एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में अन्य जिलों से बड़ी तादाद में अभ्यर्थी आएंगे, इसके साथ ही बांसवाड़ा जाने वाले अभ्यर्थी भी यहीं से जाएंगे. इसके चलते यातायात सुचारू बना रहे उसको लेकर पुलिस की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
Report-Vivek Upadhyay