बेटे को शादी में मिले उपहार के सवा दो लाख लेकर पिता ने की ये अनोखी पहल
यू तो शादियों में फिजूल खर्ची करना आम बात है, लेकिन मानव सेवा में जीवन समर्पित करने वाले डूंगरपुर के डॉक्टर दलजीत और उनकी पत्नी कोकिला ने अपने डॉक्टर बेटे पार्थ की शादी में प्रेरणास्पद उदाहरण समाज के लिए पेश किया है.
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर शहर निवासी एक डॉक्टर दंपत्ति ने मानवता की सेवा में एक अनूठी मिसाल पेश की. डॉक्टर दंपत्ति ने अपने डॉक्टर बेटे की शादी में उपहार स्वरूप आई सवा दो लाख की राशि को वागदरी स्थित जागरण जन सेवा मंडल द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सालय को मानवता की सेवा के लिए भेंट कर दी.
यू तो शादियों में फिजूल खर्ची करना आम बात है, लेकिन मानव सेवा में जीवन समर्पित करने वाले डूंगरपुर के डॉक्टर दलजीत और उनकी पत्नी कोकिला ने अपने डॉक्टर बेटे पार्थ की शादी में प्रेरणास्पद उदाहरण समाज के लिए पेश किया है. शादी में मेहमानों की और से उपहार में दिए गए सवा दो लाख रुपये मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिए.
यह भी पढ़ेंः Gangapur: अनियंत्रित होकर मंदिर में घुसा ट्रक, प्राचीन बालाजी की मूर्ति हुई खंडित
जानकारी के अनुसार, डॉ दलजीत यादव और डॉ कोकिला के बेटे डॉ पार्थ की शादी 11 फरवरी को दमन की निवासी डॉ उर्वशी से हुई थी. शादी के अगले दो दिन दोनों नवदंपति ने मानव सेवा के लिए कई दशकों से काम कर रही जागरण जन सेवा मंडल वागदरी के अस्पताल में निःशुल्क सेवाएं दी.
वहीं, डॉ यादव के पारिवारिक मित्र अमित जैन ने बताया कि डॉ दलजीत का पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित रहा है. डॉ यादव ने बताया कि पहले उनका मन था कि शादी के निमंत्रण पत्र पर लिखवा दे कि कोई भेंट स्वीकार नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी डॉ कोकिला ने प्रेरणा दी कि भेंट तो लेंगे लेकिन उसे मानव सेवा के लिए दान करेंगे.
इस पर 13 फरवरी को आयोजित स्नेहभोज में आमंत्रित मेहमानों ने बतौर भेंट कुल सवा दो लाख रुपए जमा हुए. इस रकम को मेजबान परिवार ने हाथ में नहीं लिया और उसे मंच पर रखे एक कलश में डलवाया. इसके बाद शादी में उपहार स्वरूप आई सवा दो लाख की राशि को डॉक्टर दंपत्ति लेकर वागदरी स्थित जागरण जन सेवा मंडल संस्थान पहुंचे, जहां पर उन्होंने उक्त राशि जागरण जन सेवा मंडल के सचिव मूलचंद लोढ़ा को भेंट की.
गौरतलब है कि जागरण जन सेवा मंडल की ओर से वागदरी में आचार्य महाप्रज्ञ नाम से नेत्र चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है. उक्त अस्पताल में समय-समय पर नेत्र जांच चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते है और इस शिविर में आने वाले गरीब रोगियों का निशुल्क उपचार औ ऑपरेशन किए जाते हैं.
Reporter- Akhilesh Sharma