टड़ा थाना क्षेत्र के कुकावास निवासी चेतन पुत्र वकत राम बुम्बरीया और कोटड़ा निवासी वसीम पुत्र गुलाम अब्बासी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुए हमले और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने को लेकर एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाना कोटड़ा में मामला दर्ज कराया है.
Trending Photos
Jhadol: उदयपुर के आदिवासी अंचल कोटड़ा में दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई अब घर परिवार तक पहुंच चुकी है. कोटड़ा थाना क्षेत्र के कुकावास निवासी चेतन पुत्र वकत राम बुम्बरीया और कोटड़ा निवासी वसीम पुत्र गुलाम अब्बासी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुए हमले और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने को लेकर एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाना कोटड़ा में मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें-बैठक में मचा 'गदर', हर वार्ड के लिए 80-80 लाख का बजट हुआ तय
40 से 50 हमलावरों ने घर-दुकानों में तोड़फोड़ की
कोटड़ा थानाधिकारी पवन सिंह के मुताबिक पीड़िता कृष्णा पत्नी चेतन बुम्बरीया ने पुलिस थाना कोटड़ा उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि कोटड़ा स्थित निवास पर तलवार, सरिये और बंदूक जैसे हथियारों से लैस 40 से 50 बदमाशों ने एक साथ धावा बोला. जहां मकान और दुकानों पर पथराव करते हुए मकान का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे.
तलवार और बंदूक की नोक पर घरेलू सामान को तोड़फोड़ करते हुए कृष्णा के सिर एवं हाथों पर सरिये से हमला कर गले में पहनी सोने की चेन लेकर बदमाश फरार हो गए. घटना के दौरान घर पर चेतन की मां, पत्नी कृष्णा और बच्चे ही थे. कृष्णा ने कोटड़ा निवासी सोयब पुत्र गुलाम अब्बासी, ताजुद्दीन पुत्र अजमेरी अब्बासी, वसीम पुत्र गुलाम अब्बासी, मुस्तकीम पुत्र सकुर, सिद्दीक पुत्र मुंसी, सोन शैख़, सागु, नाजिम, नसीम टेलर एवं गुलाम अब्बासी सहित 40 से 50 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
फायरिंग कर गाड़ी के कांच तोड़े
वहीं दूसरी ओर कोटड़ा निवासी सोयब पुत्र गुलाम अब्बासी द्वारा दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक वसीम अब्बासी अपने दोस्तों के साथ गांधीसरणा स्थित फार्म हाउस पर बैठा हुआ था, तभी अचानक चेतन पुत्र वकत राम बुम्बरीया और गाड़ी में आये 4 से 5 बदमाशों ने वसीम पर फायरिंग कर दी. फार्म हाउस के बाहर खड़ी गाड़ी के कांच तोड़ चेतन और अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद चेतन एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
अप्रिय घटना को लेकर पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक कुशाल राम चौरड़िया, कोटड़ा थानाधिकारी पवन सिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था व दोंनो गुटों में तनाव नहीं हो इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया.
Reporter- Avinash Jagnawat