खेरवाड़ा थाना पुलिस ने 2 महीने पहले क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 2 बाल अपचारियों को डिटेन कर लिया है. साथ हीं, पुलिस द्वारा उक्त मामले में 2 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Trending Photos
Kherwara: उदयपुर जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने 2 महीने पहले क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 2 बाल अपचारियों को डिटेन कर लिया है. साथ हीं, पुलिस द्वारा उक्त मामले में 2 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के जवास निवासी मोहम्मद आसिफ मकरानी पुत्र वकीद मोहम्मद मकरानी, जो कि खेरवाड़ा में एक मोबाइल की शॉप पर काम करता है. 11 मार्च 2022 को मोहम्मद आसिफ रोजाना की तरह खेरवाड़ा नौकरी कर स्कूटी द्वारा अपने घर जवास जा रहा था. तभी रात 9 बजे कारछा पावर हाउस के पास सामने से आ रहे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मोहम्मद आसिफ की स्कूटी के आड़े मोटरसाइकिल लगा दी.
इस दौरान एक बदमाश ने मोहम्मद आसिफ से सिर पर लट्ठ मारकर घायल कर दिया. इस बीच एक बाइक पर कुछ और बदमाश आए और उन्होंने प्रार्थी से मारपीट कर उसके पास पड़े दो स्मार्टफोन लूट कर ले गए. इस पर मोहम्मद आसिफ ने 12 मार्च को खेरवाड़ा थाने ने रिपोर्ट दी.
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. खेरवाड़ा थानाधिकारी तेजकरण सिंह के नेतृत्व में हेड कान्स्टेबल कमल कुमार, ताराचंद, कॉन्स्टेबल मयंक श्रीमाली, डालचंद, वालचन्द, गोपाल मय जाब्ता ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो बाल अपचारियों को डिटेन कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
वहीं, पुलिस ने उक्त मामले में 21 मई को 2 आरोपी सोहन पुत्र नागजी बोडात निवासी पालवडा, डूंगरपुर ओर प्रकाश पुत्र रमणलाल लिम्बात निवासी शिशोद, बिछीवाड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का माल भी बरामद किया.
Reporter- Avinash Jagnawat
यह भी पढ़ेंः June bhavishyaphal : जून में 5 ग्रहों की बदली चाल, इन 5 राशियों को करेगी निहाल