घर के सामने खड़ी कार में बदमाशों ने लगायी आग, पुलिस कर रही तलाश
Advertisement

घर के सामने खड़ी कार में बदमाशों ने लगायी आग, पुलिस कर रही तलाश

दरअसल यह घटना खेरवाड़ा उपखंड के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के कानपुर में हुई. जहां घर के सामने खड़ी कार में कुछ आपराधिक तत्वों ने आग लगा दी. इस दौरान उन्होंने एक अन्य कार के शीशे फोड़ दिए और मौके से फ़रार हो गए.

घर के सामने खड़ी कार में बदमाशों ने लगायी आग, पुलिस कर रही तलाश

Kherwada: राजस्थान के उदयपुर के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाशों ने एक कार में आग लगा दी. तो वहीं एक अन्य कार के शीशे तोड़ दिए और मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची.
पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल यह घटना खेरवाड़ा उपखंड के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के कानपुर में हुई. जहां घर के सामने खड़ी कार में कुछ आपराधिक तत्वों ने आग लगा दी. इस दौरान उन्होंने एक अन्य कार के शीशे फोड़ दिए और मौके से फ़रार हो गए.
 बावलवाड़ा थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाली कानपुर निवासी चंद्रिका पत्नी मोहनलाल पंचाल अपने परिवार के साथ जेठ मोतीलाल पंचाल के पुत्र रविंद्र पंचाल की शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आई थी.

रात्रि के समय जब वे वैवाहिक रस्म बिनोली से शामिल हो वापस अपने घर लौटे तो उन्होंने कार के अंदर से धुंआ निकलता हुआ देखा. चंद्रिका और उसके रिश्तेदार कुछ समझ पाते उससे पहले ही कार से आग की लपटें निकलने लगी. इस दौरान बड़ी संख्या में 
लोग भी जमा हो गए और आग को बुझाने का प्रयास किया.

लेकिन वे सफल नहीं हो पाए और कार के साथ उसमें रखा कीमती सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इस दौरान बावलवाड़ा निवासी दिनेश पंचाल के कार के कांच भी टूट गये. चंद्रिका ने बताया 2 मई को भी देवर चुन्नीलाल के पुत्र नीरज पंचाल की शादी के 
दौरान भी मईड़ा निवासी दिनेश पंचाल की कार के शीशे और लाइट से तोड़ फोड़ की थी. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Reporter- Avinash Jagnawat

ये भी पढे़: आज उठनी थी बेटी की डोली, लेकिन आंगन से उठी मां की अर्थी

Trending news