Rajasthan News: मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बाद अब नवनिर्वाचित सांसद मन्नालाल रावत को मिली जान से मारने की धमकी
Rajasthan News: मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बाद अब नवनिर्वाचित सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी मिली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Rajasthan News: मंत्री बाबूलाल खराड़ी (Babulal Kharadi) के बाद उदयपुर से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद मन्नालाल रावत (Mannalal Rawat) को जान से मारने की धमकी दी गई है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है.
सांसद मन्नालाल रावत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने रावत को जान से मारने की धमकी दी है उसका नाम खानूराम मीना है. आरोपी मीना ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी दी है. इस बात की जानकारी सांसद रावत ने पुलिस को दे दी है. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
हाल ही में मिली थी मंत्री बाबूलाल खराड़ी को धमकी
बता दें कि राजस्थान में इससे पहले भी विधायक और मंत्री को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. कुछ ही दिन पहले शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके अलावा भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी दी गई.झाड़ोल से बाबू लाल खराड़ी विधायक हैं. बाबू लाल खराड़ी को आदिवासी राजा 007 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से धमकी दी गई. इसके बाद बाबूलाल खराड़ी के पीएस ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज की.
खबर ये भी है कि इससे पहले जनवरी में भी बाबूलाल खराड़ी को धमकी दी गई थी लेकिन उस समय उन्होंने मामला दर्ज नहीं करवाया था. उस समय मामले में पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध माना था. जिसके बाद युवक ने नशे की हालत में धमकी देने की बात स्वीकार की थी. साथ ही आरोपी युवक ने माफी भी मांग ली थी और उसे छोड़ दिया गया था.