Udaipur: भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राजस्थान के स्कूली बच्चों ने आन इतिहास रचा, जिसके गवाह उदयपुर के 10 हजार स्कूली छात्र भी बने. स्वतंत्रता दिवस से पूर्व शुक्रवार हुए इस आयोजन में स्कूली बच्चों ने एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन किया. रेलवे ट्रेनिंग स्कूल मैदान में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Jhadol: काला खेतर नदी में युवक की बहने से मौत, नाना-नानी के यहां राखी मनाने जा रहा था युवक


आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में केंद्र और राज्य सरकार मिल आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रमो की इसी श्रृंखला में शुक्रवार को उदयपुर जिला मुख्यालय पर हर घर तिरंगा महोत्सव के तहत रेलवे ट्रेनिंग स्कूल मैदान पर बच्चों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रभक्ति के गीतों का गायन किया.


सुबह 10 बजे जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा मैदान पर जमा हो गए. इस दौरान सभी ने एक लय और ताल से देशभक्ति गीतों का गायन कर इतिहास रच दिया. कार्यक्रम मे विद्यार्थीयों ने 6 देशभक्ति गीतों का गायन किया. गायन की शुरूआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम् से हुई और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. इस दौरान सभी बच्चों के हाथ में तिरंगा था और वह राष्ट्र भक्ति के गीत खाते हुए तिरंगा लहरा रहे थे, जिससे मानो पूरा वातावरण ही देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया.


ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस मौके पर पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा, पंकज शर्मा, डॉ. विवेक कटारा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें. इस दौरान सभी ने प्रदेश सरकार की ओर से की गई इस अनूठी पहल की सराहना की. बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना देख उनकी जमकर तारीफ की.