दौलत सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी की कॉल रिकॉर्डिंग भी निकलवाता था और उसे कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) दिखाकर लोगों से बात करने के लिए मना किया करता था.
Trending Photos
Udaipur: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur News) की गोगुंदा थाना पुलिस पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं, पूछताछ में कई चौंकाने वाले बात सामने आ रही है. इसी क्रम में आरोपी पति दौलत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी के कई लोगों से संबंध थे और लगातार मना करने के बाद भी वह उन लोगों से घंटों फोन पर बात करती रहती थी. यहां तक उसके दोस्त भी पत्नी के चरित्र को लेकर उसे ताने देने लगे थे और इससे वह परेशान हो चुका था.
यह भी पढ़ेंः Chittorgarh में नाबालिग के साथ दरिंदगी की हदें पार, दो युवक गिरफ्तार
इस पर पुलिस (Udaipur Police) पूछताछ में आरोपी दौलत सिंह ने बताया कि 2013 में उसकी हेमा कुंवर के साथ शादी हुई थी. करीब 6 साल पत्नी गांव कामली घाट चौराहा में सास-सुसर के साथ रही, जहां उसे आए दिन टोकने पर झगड़ा होने लगा. इसी के चलते डेढ़ साल पहले पति-पत्नी अलग रहने लगे और बाद में पत्नी का लोगों से बात करना बढ़ गया. वहीं, पत्नी लोगों से वीडियो कॉल (Video Call) करने लग गई.
दौलत सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी की कॉल रिकॉर्डिंग भी निकलवाता था और उसे कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) दिखाकर लोगों से बात करने के लिए मना किया करता था. वहीं, हर बार पत्नी अपनी गलती बताकर नहीं करने की बात कहकर माफी मांग लेती. पुलिस को आरोपी पति के मोबाइल से भी कई रिकार्डिंग मिली है, जो युवकों से उसकी पत्नी की बातचीत की है.
दौलत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी अलग रहकर अपने हिसाब से जिंदगी जीना चाहती थी. हत्या को अंजाम देने से पहले भी उसने यूट्यूब (Youtube) पर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाने की जानकारी जुटाई थी. वहीं, आरोपी ने पूछताछ में पबताया कि करीब 2 साल पहले भी उसने पत्नी को मारने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया था.
यह भी पढ़ेंः Dungarpur: लकड़ी के बुरादे की आड़ में हो रही थी इस अवैध चीज की तस्करी, एक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 8 नवंबर को पत्नी की डबोक स्थित अपने घर में हत्या की और शव को फेंकने के लिए शहर के आस-पास कई इलाकों में घूमता रहा. इसके बाद कई जगह नहीं मिलने पर वह गोगुंदा हाईवे पर चलते हुए 55 किलोमीटर तक आ चला गया.