Pratapgarh Crime News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है. सनकी प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की बेरहमी से हत्या जमीन में दफना दिया.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रतापगढ़ के पारसोला में प्रेम प्रसंग में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का कत्ल करने के बाद शव को जमीन में दफन कर दिया. बीते 5 दिनों से लापता प्रेमिका का शव आज प्रेमी के घर से कुछ ही दूरी पर जमीन में गड़ा हुआ मिला. वारदात के बाद प्रेमी और उसका पूरा परिवार फरार है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है.
एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि पारसोला थाना क्षेत्र के आड़ गांव के रहने वाले खानिया मीणा की बेटी भुला मीना बीती 12 जून को अपनी बहन के साथ मूंग काटने के लिए भरकुंडी गांव गई थी. यहां से रात को भुला अचानक लापता हो गई. सुबह भुला के जीजाजी ने इस बात की सूचना भुला के पिता को दी और उसकी तलाश शुरू की, तो सामने आया कि भूला का पाटला बावड़ी निवासी लखमा उर्फ कन्हैया मीणा के साथ लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बदनामी के डर से भुला के पिता खानिया ने पुलिस को सूचना नहीं दी और अपने ही स्तर पर तलाश करते रहे.
2 दिन पहले परिजनों को पता चला कि भूला कन्हैया मीणा के साथ देखी गई थी. इस पर परिवार के लोग आज कन्हैया के गांव पाटला बावड़ी पहुंचे तो कन्हैया के घर से कुछ पहले ही एक स्थान पर तेज दुर्गंध आने लगी, जहां से दुर्गंध आ रही थी वहां आसपास जानवर और कौवे भी मंडरा रहे थे. जमीन के अंदर से हाथ जैसा अंग भी बाहर नजर आ रहा था. परिवार के लोग यहां से जब कन्हैया के घर पर पहुंचे तो वहां कोई मौजूद नहीं था. उसके परिवार के सभी लोग भी लापता थे. इस पर खानिया मीण की ओर से पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलने पर पारसोला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. स्थिति को देखते हुए एसपी विनीत कुमार बंसल भी मौके पर पहुंचे. साथ ही बांसवाड़ा से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठे किए. बाद में जहां से दुर्गंध आ रही थी वहां खुदाई शुरू की गई तो एक प्लास्टिक के कट्टे में भरा हुआ शव बाहर आया जो पूरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका था. शव की शिनाख्त करना भी मुश्किल हो रहा था. परिजनों ने कपड़ों के आधार पर पहचान की कि यह उनकी बेटी का ही शव है. संभवतया हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर जमीन में दफन कर दिया गया.
पुलिस ने बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए पारसोला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. पूरे मामले की जांच धरियावद थाना अधिकारी कमलचंद मीणा द्वारा की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भुला कन्हैया पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन कन्हैया इसके लिए तैयार नहीं था. उसने भूला को रास्ते से हटाने के लिए दुपट्टे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और शव को जमीन में दफन कर दिया. संभावना यह भी जताई जा रही है कि कत्ल की इस वारदात में कन्हैया के साथ और भी व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में अगले 6 दिन बेहद भारी! आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan Newsऔर पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!