Rajsamand: मकान में निकला 12 फीट लंबा अजगर मची अफरा-तफरी, घरवालों के उड़ गए होश
Advertisement

Rajsamand: मकान में निकला 12 फीट लंबा अजगर मची अफरा-तफरी, घरवालों के उड़ गए होश

अजगर को बोरे में डालकर जंगल में छोड़ा गया तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली. 

अजगर को बोरे में डालकर जंगल में छोड़ा गया तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली.

Rajsamand: जिले के डिप्टी खेड़ा गांव में आज सवेरे 6 बजे सुरेश गुर्जर (Suresh Gurjar) के मकान के पीछे लकड़ियों में 12 फीट लंबा अजगर आने से परिवार जनों के होश उड़ गए. 

यह भी पढ़ें- Rajsamand: पेड़ से लटका मिला दो सगे भाईयों का शव, जांच में जुटी पुलिस

 

महिला द्वारा हो हल्ला करने पर कई लोग एकत्रित हो गए. इसकी सूचना परिवार जनों ने पीपरड़ा निवासी सर्प रक्षक नवीन गहलोत (Naveen Gehlot) को दी, जहां नवीन गहलोत और उसकी टीम के सदस्य विकास खाडेला, अनिल यशवंत गहलोत मौके पर पहुंचे जहां 12 फीट लंबा अजगर लकड़ियों में छुप कर बैठा हुआ था, ऐसे में रेस्क्यू कर उन्हें पकड़ा गया अजगर को देखने के लिए गांव के छोटे से बड़े उम्र के कई लोग मोहल्ले में पहुंचे.

यह भी पढ़ें- Rajsamand: झूठी निकली मिर्ची डाल लूट की घटना, शिकायतकर्ता ने खुद कबूला सच

अजगर को बोरे में डालकर जंगल में छोड़ा गया तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली. बताया कि सवेरे महिला दूध निकालने के लिए गई थी तो अजगर नजर आया ऐसे में परिवार जन डर गए मौके पर कई लोगों की भीड़ लगी. इसे पूर्व सर्प रक्षक गहलोत ने कोविड-19 (Covid-19) की पालना को लेकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों को मास्क का वितरण कर कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी दी गई.

Reporter- Laxman Singh Rathor

 

Trending news