कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में इन छह मुद्दों पर होगा मंथन, टिकट वितरण का नया फॉर्मूला
Advertisement

कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में इन छह मुद्दों पर होगा मंथन, टिकट वितरण का नया फॉर्मूला

कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर 13 से 15 मई को उदयपुर में आयोजित होने जा रहा है. इस शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत करीब 400 नेता शामिल हो रहे हैं.

कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में इन छह मुद्दों पर होगा मंथन, टिकट वितरण का नया फॉर्मूला

उदयपुर: कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर 13 से 15 मई को उदयपुर में आयोजित होने जा रहा है. इस शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत करीब 400 नेता शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट समेत राजस्थान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उदयपुर पहुंच चुके हैं. तीन दिनों के चिंतन शिविर में छह बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. इन मसलों के ज़रिए ही कांग्रेस देश में आने वाले दिनों में अपना रोडमैप तय करेगी.

उदयपुर में शुक्रवार से शुरू होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय नव संकल्प चिंतन शिविर के तीन दिनों में छह बड़े मुद्दों पर मंथन किया जाएगा.ये मुद्दे देश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, कृषि और युवाओं से जुड़े मसले हैं. इन मुद्दों के ज़रिए  कांग्रेस देश की सियासत में आने वाले दिनों का रोडमैप तय करने जा रही है. लिहाज़ा आपको बताना बेहद ज़रूरी है कि आख़िर चिंतन में किन मुद्दों पर चर्चा होने जा रही है. ख़ास बात ये है कि चिंतन शिविर में आने वाले डेलीगेट्स में से आधे 40 साल की कम उम्र के हैं और कांग्रेस में सत्ता और संगठन में युवाओं की भूमिका पर भी ख़ास तौर पर शिविर में चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत का बीजेपी पर तंज, कांग्रेस मुक्त की बात करने वाले एक दिन खुद मुक्त हो जाएंगे

3 दिवसीय चिंतन शिविर के एजेंडे और ग्रुप डिस्कशन प्रोग्राम

1. राजनीतिक एजेंडे

-राजनीतिक प्रस्ताव में राजनीतिक और सामाजिक ध्रुवीकरण

-सेंटर स्टेट रिलेशन व जम्मू कश्मीर डीलिमिटेशन का मुद्दा

-इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट की पहचान बदलने की कोशिश पर चर्चा होगी

2.आर्थिक एजेंडा
-शिविर में आर्थिक एजेंडा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की तरफ से रखा जाएगा
- पब्लिक सेक्टर का निजीकरण

-मंहगाई व नोटबंदी के बाद इकोनॉमी में गिरावट

-GST, कोविड मिस मैनेजमेंट, राज्यों के GST बकाया,

-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का जिक्र होगा

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भाजपा का हमला, पूनिया बोले- सोनिया गांधी गहलोत का इस्तीफा करें स्वीकार

3.सामाजिक और न्याय एजेंडा

-सलमान खुर्शीद रखेंगे सामाजिक न्याय का एजेंडा

-अनुसूचित जाति, महिला व ट्राइबल कानून के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया जायेगा

-साथ ही पिछड़े वर्गों को संगठन में उनके प्रतिनिधित्व पर चर्चा होगी

4. युवा एंपावरमेंट एजेंडा
-पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा बरार ने युवाओं को लेकर कई नए प्रयोग करने की बात कही है

-इस बार शिविर में 50 % लोग 50 साल से कम आयु के होंगे

-युवा एजेंडा में शिक्षा और रोजगार को सबसे ज्यादा तवज्जो दिया गया है

-न्यू एजुकेशन पॉलिसी और इतिहास को दुबारा से लिखने को मोदी सरकार की कोशिश को एजेंडा में रखा गया है

5. किसान और खेती
-हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस ग्रुप के कनविनर हैं

-किसान संगठन के लोगों से फीडबैक लेकर किया एजेंडा तैयार

-ये नया ग्रुप बनाया गया है इस बार

-इस एजेंडे में खेती व किसानी से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे

-एमएसपी व कर्ज माफी का मुद्दा सबसे अहम रहेगा

6.ऑर्गेनाइजेशन एजेंडा
-कांग्रेस पार्टी के लिहाज से ये सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा होगा

-जिसमें भविष्य की दिशा और दशा को लेकर मंथन होगा

- इसका एजेंडा मुकुल वासनिक की टीम ने तैयार किया है

-संगठन में सुधार, राष्ट्रीय,राज्य और जिला के स्तर पर बदलाव

-एक परिवार से एक को ही टिकट

राष्ट्रीय लेवल के पद से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष तक का कार्यकाल तय करने जैसे प्रस्ताव होंगे.

Trending news