Dungarpur : VDO Exam जारी, 25 परीक्षा केंद्रों पर 16 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1056701

Dungarpur : VDO Exam जारी, 25 परीक्षा केंद्रों पर 16 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा

प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2 दिनों तक सोमवार और मंगलवार को चलेगी. परीक्षा के लिए डूंगरपुर जिले में 25 परीक्षा के केंद्र बनाएं हैं.जहां दो दिनों में डूंगरपुर समेत बांसवाडा, प्रतापगढ़ जिलों के 32 हजार 64 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 

सोमवार को VDO परीक्षा के पहले दिन 2 चरणों में 16 हजार 32 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं

Dungarpur : राजस्थान में डूंगरपुर जिले में दो दिनों तक चलने वाली ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा शुरू हो गयी है. जिले में 25 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में पहले दिन कुल 16 हजार 32 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इसमें डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले के परीक्षार्थी शामिल हैं. वही नकल और अनुचित सामग्री रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

यहां भी पढ़ें : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा, कोटा में 64 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रहा Exam

प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2 दिनों तक सोमवार और मंगलवार को चलेगी. परीक्षा के लिए डूंगरपुर जिले में 25 परीक्षा के केंद्र बनाएं हैं.जहां दो दिनों में डूंगरपुर समेत बांसवाडा, प्रतापगढ़ जिलों के 32 हजार 64 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. आज सोमवार को परीक्षा के पहले दिन 2 चरणों में 16 हजार 32 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इसमे डूंगरपुर जिले के 8 हजार 400 और बांसवाड़ा से 7 हजार 632 परीक्षार्थी पहले दिन परीक्षा दे रहे हैं. डेढ़ घंटा पहले सुबह साढ़े 8 बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू हो गया.

यहां भी पढ़ें : ग्राम विकास अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा शुरू, इन गाइडलाइंस का रखे खास ख्याल

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद प्रवेश दिया गया. ठंड के बावजूद नियमों के चलते परीक्षार्थियों को कोट, जर्सी और दुपट्टा तक नहीं ले जाने दिया गया. वहीं जूते भी परीक्षा केंद्र के बाहर ही उतरवा दिए गए. कई महिलाएं चूड़ियां, इयररिंग और गले में धागा पहनकर पहुंची थी जिसे उतरवा लिया गया. परीक्षा की पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, वही दूसरी पारी दोपहर ढाई से साढ़े 4 बजे तक है

Report: Akhilesh Sharma

Trending news