Udaipur: खेरवाड़ा में नकली अंग्रेजी शराब बनाते 7 लोग गिरफ्तार, 50 लीटर नकली शराब जब्त
Advertisement

Udaipur: खेरवाड़ा में नकली अंग्रेजी शराब बनाते 7 लोग गिरफ्तार, 50 लीटर नकली शराब जब्त

मौके पर सभी 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और उनके द्वारा उपयोग में लिए गए वाहनों को जब्त कर मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Udaipur: उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार (Dr. Rajiv Pachar) के निर्देशानुसार अवैध शराब (Illegal Liquor) के विरूद्ध खास अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Video: अपने अंडों को बचाने के लिए 'कोबरा' से भिड़ गई मोरनी, नजारा देख दंग हुए लोग

 

इसी के तहत मुकेश कुमार सांखला (Mukesh Kumar Sankhla) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण तथा विक्रम सिंह वृताधिकारी वृत ऋषभदेव के सुपरविजन में थानाधिकारी श्याम सिंह खेरवाड़ा एवं थानाधिकारी नागेन्द्र सिंह पहाडा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 

यह भी पढ़ें- Udaipur Mayor ने प्रदेश सरकार को लिखा लेटर, नेता प्रतिपक्ष के पद को जल्द भरने की मांग

 

थानाधिकारी खेरवाड़ा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अनेला निवासी  ललित (पिता अमृत बरण्डा) के घर पर स्कॉर्पियो, ब्रीजा एवं टेम्पो में हस्त निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ गत्ते, ढक्कन, लेबल स्टीकर, बोतलें, बोतल का कवर थर्मामीटर तथा शराब पैकिंग की सामग्री को लेकर आ रहे हैं, जो कि ललित पिता अमृत बरण्डा के घर पर पैकिंग कर गुजरात (Gujarat) की तरफ तस्करी करने हेतु लेकर जाने वाले हैं. 

पुलिस ने ऐसे दी दबिश
इस पर थानाधिकारी खेरवाड़ा और थानाधिकारी पहाडा मय पुलिस (Police) जाब्ते के अनेला गांव में दबिश दी. जहां पर सुबह 7 बजे  पर तीन वाहन स्कॉर्पियो, ब्रीजा कार एवं सवारी टेम्पो अभियुक्त ललित पिता अमृत बरण्डा निवासी अनेला के घर के बाहर खडे़ नजर आये तथा मौके पर वाहन में बैठकर आए. वाहन में भरी शराब के साथ रखे सामान को फटाफट नीचे उतारने लगे. इस पर मौके पर पुलिस (Police) टीम द्वारा घेरा डालकर 7 व्यक्तियों को एक साथ पकड़ा तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम ललित पिता अमृत बरण्डा निवासी अनेला, पहाडा, हरीश पिता थावरचंद निवासी खेरवाड़ा, कुशाल पिता बद्रीलाल निवासी मंगलवाड़, चित्तौड़गढ़, शिवनारायण पिता भंवरलाल निवासी वर्णी हिंता, भीण्डर, रोहित पिता राजेन्द्र निवासी निम्बाहेडा रोड, मंगलवाड़, चित्तौड़गढ़, निर्मल पिता शंकर लाल निवासी बम्बोरा, कुराबड तथा मुकेश पिता किशनलाल निवासी भटेवर, खैरोदा का होना बताया. 

तलाशी में बरामद हुई ये चीजें
जिस पर उक्त वाहनोंं की तलाशी लेने पर 50 लीटर का ड्रम जिसमें तरल पदार्थ स्प्रिट भरा हुआ एवं 35 कार्टून के गत्तों से भरा एक कट्टा, एक प्लास्टिक थैले में स्टीकर, एक प्लास्टिक थैले में मैकडोल शराब की बोतलों के कवर तथा एक प्राइस टैग स्टीकर भरा हुआ कट्टा एवं मैकडोल नम्बर वन शराब की 400 बोतल के ढक्कनों से भरा कट्टा, खाली बोतलों के 10 भरे हुए कट्टे बरमाद हुए. साथ ही 400 खाली बोतले, एक ड्रम एवं पानी का कैंपर एवं एक थर्मामीटर सामग्री मिली. उक्त सामग्री नकली अंग्रेजी शराब बनाने में उपयोग में लेना बताया. 

मौके पर सभी 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और उनके द्वारा उपयोग में लिए गए वाहनों को जब्त कर मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान जारी है.

Reporter- Dheeraj Rawal

Trending news