2020 मानो किसी बुरे सपने जैसा हो , सब कुछ थम गया रुक गया , कोरोना का ऐसा ग्रहण सब पर लगा की ज़िंदगी की रेल मानो पटरी से उतर गयी हो लेकिन जिन्दगी का नाम ही चलते रहना है. सो चल रही है. बीकानेर में पर्यटन व्यवसाय,क़िले हवेलियों और महलों देसी पर्यटकों की चहलकदमी शुरु हो गई है. जिससे पर्यटन व्यवसाय अपने पांव जमा रहा है.