Bikaner News: बीकानेर के बिज्जू में बाढ़ जैसे हालात, भारी बारिश से बांध टूटा
Sat, 29 Jul 2023-12:35 pm,
Bikaner News: बीकानेर के बज्जू में आफत की बारिश से हड़कंप मच गया है. बज्जू के तेजपुरा गांव को खाली करवाया गया है. इस दौरान तूफान के साथ बरसाती नदी का पानी पहुंचा है. इस दौरान रात भर प्रशासन और स्थानीय रूप पानी रोकने के लिए जुटे हुए. इस दौरान 10 जेसीबी की मदद से बांध बनाया गए. अस्थाई बनाई गई बांध पानी से टूट जाए. बीकानेर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए.