कई महीनों के Boom के बाद आखिरकार Gold की Price में गिरावट आनी शुरू हुई है, Wedding के Season में सोने की खरीददारी में पहली बार राहत महसूस की जा रही है, चार हजार रुपए प्रति दस ग्राम की Wedding Season में आई कमी आई है, जिसके बाद अब उम्मीद की जा रही है, सोने की खरीदारी में अब बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी ।