Dausa News: दौसा में खुले बोरवेल में गिरने से आर्यन की मृत्यु पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने X पर शोक ज़ाहिर किया है. अशोक गेहलोत ने साथ ही में जिला प्रशासन, आपदा प्रभंदन एवं नागरिक सुरक्षा की टीम की सरहाना भी करी है. साथ ही उन्होंने सरकार और नागरिकों को साथ काम करने के लिए कहा ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में होने से बच पाएं, (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें-)