सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभाग में मूलभूत सुविधा नहीं
जयपुर : प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला परिवहन विभाग जल्द ही चकाचक दिखाई देगा.. आरटीओ और डीटीओ में आने वाले आमलोगों को भी नए टॉयलेट, आउटर एरिया में बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी और टैक्स पेयरर्स के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था भी की जाएगी.