प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री दिग्विजय सिंह का देर रात जयपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया...दिग्विजय सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते थे ..उनियारा गढ़ पैलेस में अंतिम दर्शनों के लिए रखवाई जाएगी पार्थिव देह... जयपुर से उनियारा लाई जा रही पार्शिव देह...क्षार बाग में होगा राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार...आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह उनियारा विधानसभा क्षेत्र से 6 बार विधायक रहे चुके हैं ।