Guru Randhawa: टोरंटो की सबसे ऊंची इमारत पर चढ़कर गुरु रंधावा ने दिए पोज
Wed, 26 Jul 2023-4:24 pm,
Guru Randhawa: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुरू रंधावा टोरंटो की सबसे ऊंची इमारत पर बैठे हैं. बता दें कि जिस इमारत पर गुरू रंधावा बैठकर कूल पोज दे रहे हैं. वो सीएन टावर है जिसकी ऊंचाई है 1815 फीट. इस ऊंचाई पर जाकर अच्छे अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है. वहीं गुरू रंधावा स्माईल करते हुए पोज दे रहे हैं. देखिए वीडियो-