Jhunjhunu News: रणवीर सिंह को सेना पदक वीरता से किया गया सम्मानित, दो खूंखार आंतकवादियों को उतारा था मौत के घाट
Sun, 14 Jan 2024-5:21 pm,
Jhunjhunu Sainik News: झुंझुनूं ( Jhunjhunu ) जिले के बुहाना के सुलताना अहीरान पंचायत के अमरसर निवासी नायब सूबेदार रणवीर सिंह ( Nayab Subedar Ranveer Singh ) यादव ने वीरता के क्रम में क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्हें नई दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड ( Cariappa Parade Ground, Delhi ) में आयोजित समारोह में सेना मेडल वीरता पदक ( army medal gallantry medal ) से नवाजा गया. रणवीर सिंह को भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड के कोर कमांडर ( Corps Commander Western Command ) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार ( Lieutenant General Manoj Kumar ) ने सेना मेडल से सम्मानित किया हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-