King Cobra, Tonk News: टोंक (Tonk) ज़िला कारागृह में बीती देर रात 2 बड़े और ज़हरीले कोबरा सांप (King Cobra) घुसने से हड़कम्प मच गया. जेल प्रबन्धन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिविल डिफेंस के जवान ग़ालिब खान ने जेल प्रबन्धन के साथ कड़ी मशक्कत के बाद एक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है की बीती देर रात जेल के मुख्य द्वार के बाहर 2 बड़े कोबरा नाग एक दूसरे से लड़ते हुए कारागृह की मेन वॉल से होते हुए अंदर घुस गए. एक कोबरा का रेस्क्यू किया गया. वहीं आपसी लड़ाई में दूसरे कोबरा सांप की मौत हो गई. देखिए वीडियो-