King Cobra: जमीन के अंदर अंडों की रखवाली कर रही थी नागिन, Cobra की Z सिक्योरिटी देख कांप जाएगी आत्मा
Mon, 06 May 2024-5:00 pm,
King Cobra Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रही है. जिसे देखकर आपकी रूह भी कांप जाएगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नागिन (King Cobra) अपने बच्चों की रखवाली कर रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर murliwalehausla24 नाम से भी शेयर किया गया है. वीडियो में नागिन (serpent) का गुस्से भरा रुप आप देख सकते हैं. देखिए वीडियो-